उत्तर प्रदेश

 फतेहपुर : पारदर्शिता व मनाकों के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं को करें पूर्ण : सीडीओ

फतेहपुर, 14 नवम्बर। जिले में सोमवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशानुरूप विकासपरक एवं लाभार्थीपरक योजनाओं व कार्यक्रमों, जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्धता के साथ पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाये, साथ ही क्लेम का कार्य समय से किया जाए। हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की सभी जांच संवेदनशीलता के साथ पूरी कराये, गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण का कार्य शत प्रतिशत समय से पूरा कराये। नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य समय से पूरा कराने के निर्देश अधिशाषी अभियंता सिंचाई को दिए। जनपद में बनाये गए शेष स्वयं सहायता समूहों के आरएफ एवं सीआईएफ फंड के लिए ऑनलाइन आवेदन कराते हुए शत प्रतिशत समूहों को फंड दिलाया जाए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत पात्र लाभार्थियों के आवेदन कराकर कार्यवाही पूरी करते हुए विवाह संपन्न कराये जाए। जिन परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से होकर हाईटेंशन विद्युत तार गुजर रहे है कि सूची बनाकर अधीक्षण अभियंता विद्युत को देने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए, ताकि जल्द से जल्द विद्युत हाईटेंशन तार हटवाए जा सके। निर्माण कार्यों की यूसी रिपोर्ट भेजने से पहले तकनीकी सत्यापन की रिपोर्ट लगाकर ही भेजे। जिन विभागों के निर्माण कार्य चल रहे है उनकी परस्पर निगरानी विभागाध्यक्ष करते रहे। सड़क निर्माण से संबंधित सभी स्टेजों की विस्तृत जानकारी संम्बंधी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित को दिए। जनपद में जिन गौशालाओं में निर्माण कार्य प्रगति पर है समय से पूरा कराये और लगातार निगरानी भी करते रहे। गौवंशों के ईयर टैगिंग का कार्य शत प्रतिशत कराने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए।

इस अवसर पर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. सुनील भारती, डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, डीसी मनरेगा एके गुप्ता, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, जिला अर्थ एवं संख्यधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) शालिनी यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार, जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी, आरईएस, सिंचाई एवं अधीक्षण अभियंता सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker