राष्ट्रीय

पाकिस्तानी अखबारों सेः चमन बॉर्डर पर अफगान सुरक्षा बलों की गोलाबारी को प्रमुखता

नई दिल्ली, 12 दिसंबर। पाकिस्तान से अधिकांश अखबारों ने सोमवार के संस्करण में पाकिस्तान-अफगानिस्तान के चमन बॉर्डर पर अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों की गोलाबारी में देश के छह नागरिकों के मारे जाने की घटना को प्रमुखता दी है। इसमें 17 दीगर लोग भी जख्मी हुए हैं। फिलवक्त बाब-ए-दोस्ती बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। अफगान सेना ने शहरी आबादी पर तोपखाने और भारी हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की है। पाकिस्तान ने इसका माकूल जवाब दिया है।

अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चेयरमैन इमरान खान का बयान छापा है। इमरान ने कहा है कि इस्टेब्लिशमेंट से दूरी नहीं चाहते हैं। नए सेनाध्यक्ष से उम्मीद है कि वह बिना भेदभाव के काम करेंगे। देश डिफॉल्ट के करीब पहुंच गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े संस्थान इसे देखें कि देश के साथ क्या हो रहा है। अखबारों ने पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फव्वाद चौधरी का भी बयान छापा है। उन्होंने कहा है कि इंपोर्टेड शासकों में देश चलाने की समझ नहीं है। पीडीएम 20 दिसंबर तक आम चुनाव का प्रारूप पेश करे, नहीं तो पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा की विधानसभाओं को भंग कर दिया जाएगा।

अखबारों ने प्रधानमंत्री के पुत्र सलमान शाहबाज के लाहौर पहुंचने की खबरें भी दी हैं। प्रधानमंत्री ने उनका घर के दरवाजे पर स्वागत किया। अखबारों ने अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसने की कोशिश करने वाले आईएसआईएस कमांडर समेत चार आतंकवादियों को मार गिराए जाने की खबरें भी दी हैं। आतंकवादियों के बॉर्डर क्रॉस करने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन किया है।

अखबारों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान को भी जगह दी है जिसमें उन्होंने कहा कि देश के तमाम सरकारी संस्थानों पर बीजेपी और आरएसएस के कब्जा कर रखा है। अखबारों ने नाटो के जनरल सेक्रेटरी का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा कि यूक्रेन-युद्ध रूस और यूरोप के बीच युद्ध बन सकता है। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ ने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा खबरें ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के महासचिव हुसैन इब्राहिम तल्हा के कश्मीर पर दिए गए बयान को छापा है। उन्होंने कहा है कि कश्मीर समस्या का शांतिपूर्वक हल ओआईसी की प्राथमिकताओं में शामिल है। मेरे पाक अधिकृत कश्मीर का दौरा करने का मकसद वहां के हालात की समीक्षा करना है और जम्मू कश्मीर की जनता के साथ एकता का प्रदर्शन करना है। तमाम स्टेक होल्डर के साथ बातचीत कर इस समस्या का डिप्लोमेसी के जरिए हल निकालना है। हमारी जिम्मेदारी है कि कश्मीर समस्या का शांतिपूर्वक और कश्मीरियों की इच्छा के अनुसार हल निकाला जाए। उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की है।

रोजनामा दुनिया ने दुबई पहुंचने वाले एक भारतीय हवाई जहाज में सांप मिलने की खबर दी है। केरल के कालीकट से दुबई पहुंचने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के कार्गो से एक सांप मिला है। मीडिया के अनुसार जहाज में सवार किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी को सुरक्षित जहाज से उतार लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker