हरियाणा

फरीदाबाद : नहीं आता पानी, फिर भी एफएमडीए वसूल रहा बिल

लोगों ने कार्यालय पहुंचकर दी शिकायत

फरीदाबाद, 10 अगस्त। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) और नगर निगम शहरवासियों को पर्याप्त पानी मुहैया नहीं करा पा रहा है। लोगों को उम्मीद थी कि एफएमडीए के आने के बाद पानी जरूर मिलेगा, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। सेक्टर-21डी में मकान नंबर-1481 से 1526 तक रहने वाले लोगों को करीब एक महीने से पानी नहीं मिल रहा है। नगर निगम अधिकारी ये कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि ये सेक्टर की आखिरी पाकेट है, यहां तक पानी नहीं पहुंच पाता।

बुधवार को स्थानीय लोगों ने इस बाबत नगर निगम मुख्यालय में शिकायत दी। उधर, एफएमडीए अधिकारी भी कोई न कोई बहाना बनाकर पल्ला झाड़ रहे हैं। आरडब्ल्यूए प्रधान जयप्रकाश शर्मा, विकास चिरंगा, हर्षदेव वर्मा, रोहिणी बंसल, मंजूला मिश्रा, गोपाल, डा. अरविद, विजय कुमार, डीआर वशिष्ठ, नीरज कौशिक ने बताया कि वे आठ साल से संघर्ष कर रहे हैं। यदि उनकी पाकेट सेक्टर की आखिरी पाकेट है तो इसमें उनका क्या कसूर है। निगम अधिकारियों ने पेयजल लाइन का लेवल ऊंचा रखा है, इस वजह से पानी नहीं आ पाता। यदि कभी थोड़ा-बहुत आता है तो उसमें सीवर का पानी मिला हुआ होता है। निगम अधिकारी कहते हैं कि एफएमडीए पूरा पानी नहीं दे पा रहा है, बूस्टर में जितना आता है, वह सेक्टर के लिए भेज दिया जाता है। वे रोज टैंकर मंगाते हैं। हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं। पानी के बिल हर महीने वसूले जा रहे हैं। बूस्टर से पानी को सेक्टर में पूरे दबाव के साथ आगे बढ़ाने के लिए लगाई गई मोटर पानी में डूबी रहती है। इस वजह से अक्सर फुंक जाती है। निगम अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायक सीमा त्रिखा को कई बार पेयजल संबंधी शिकायत दी जा चुकी है। उनसे मिलकर आग्रह कर चुके हैं, हर बार आश्वासन मिलता है, लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। लोगों ने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे। पेयजल समस्या का मामला ग्रीवेंस कमेटी में लगवाया जाएगा। एफएमडीए की ओर से सेक्टर-21डी के बूस्टर तक पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है। इतने में पूरे सेक्टर की पूर्ति नहीं पड़ रही है। वहीं नगर निगम के एसडीओ खेमचंद का कहना है कि 1481 से 1526 पाकेट सेक्टर के आखिर में है। वहां तक पानी नहीं पहुंच पाता। इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker