हरियाणा

PF ब्याज दर घटाकर 8.1% करने का सरकारी प्रस्ताव 6 करोड़ वेतनभोगियों को ‘होली का तोहफा’ – दीपेन्द्र हुड्डा

सरकार की ‘दोहरी नीति’ इस महंगाई में कर्मचारियों को ‘दोहरी मार’ दे रही- दीपेंद्र हुड्डा
• सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक के विभिन्न हलकों में कार्यकर्ताओं की बैठक ली
• सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा में पुरानी पेंशन बहाल करने और जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की
• कुरुक्षेत्र में 13 मार्च को विपक्ष आपके समक्ष का चौथा कार्यक्रम – दीपेंद्र हुड्डा

रोहतक

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि चुनाव खत्म हुए एक हफ्ते भी नहीं बीते और 6 करोड़ वेतनभोगियों को सरकार ने ‘होली का तोहफा’ दे दिया है। PF की ब्याज दर घटा कर 8.1% करने का प्रस्ताव पारित कर EPFO ने 40 सालों में सबसे कम ब्याज दर देने का फैसला किया है। सरकार की यह ‘दोहरी नीति’ इस महंगाई में कर्मचारियों को ‘दोहरी मार’ दे रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने आज रोहतक के महम, किलोई, कलानौर, रोहतक शहर हलकों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि संघर्ष का बिगुल बज चुका है, चुनाव में डेढ़-दो साल का समय बाकी रह गया है। आप सभी का साथ और समर्थन लेकर हम इस संघर्ष को आगे बढ़ाएंगे और गाड़ी को चौथे गियर में लाएंगे। जिन लोगों ने सत्ता के लिए जनता के साथ विश्वासघात किया, उनका हिसाब-किताब भी हरियाणा की जनता करेगी।

दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग उठाते हुए कहा कि जब राजस्थान की गहलोत सरकार और छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पुरानी पेंशन बहाल कर सकती है तो हरियाणा सरकार क्यों नहीं कर सकती। उन्होंने सरकार से मांग करी कि पुरानी पेंशन योजना बहाल हो नहीं तो डेढ़ साल बाद जब उनकी सरकार आयेगी तो पुरानी पेंशन योजना बहाल की जायेगी। इसके अलावा, जलभराव व इससे होने वाले नुकसान के मुआवजे की समस्या पर बोलते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह समस्या अब विकराल रूप धारण कर चुकी है। सरकार प्राथमिकता के आधार पर इस परेशानी से स्थायी छुटकारा दिलाए नहीं तो जब भी सरकार बनाने का अवसर मिलेगा वो प्राथमिकता से जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करायेंगे। साथ ही किसान को जो भी नुकसान होगा उससे बढ़ाकर मुआवजा मिले ऐसा कानून लेकर आयेंगे ताकि किसान को एक रुपये का भी नुकसान न हो।

इस मौके पर उन्होंने रविवार यानी 13 मार्च को कुरुक्षेत्र में होने वाले ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम का न्यौता भी दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से यह अनोखी पहल की गई है। यह जनता का अपना कार्यक्रम है जिसमें लोगों की आवाज को मंच दिया जाता है। कार्यक्रम के जरिए अलग-अलग वर्ग के मुद्दों, समस्याओं को विपक्ष सुनकर उसके समाधान का प्रयास करता है। आम जनता की परेशानियों को सरकार तक पहुंचाकर विपक्ष सड़क से लेकर सदन और विधानसभा से लेकर संसद तक उठाने का काम करता है। उन्होंने लोगों से अपील करी कि कुरुक्षेत्र में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम में पहुंचकर कांग्रेस विधायक दल से सीधे संवाद करें। सरकार आपकी बात नहीं सुनेगी तो विपक्ष अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आम जन की आवाज मजबूती से उठायेगा।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी, किसानों का शोषण, भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर लीक, घोटाले, अपराध, नशे की समस्या से प्रदेश का हर नागरिक परेशान है। लोग भाजपा सरकार की गलत नीतियों और कुशासन से त्रस्त हो चुके हैं। प्रदेश में व्यापारी, कर्मचारी, किसान-मजदूर अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रहे है। प्रदेश की जनता का भाजपा सरकार से मोह भंग हो चुका है। यही कारण है कि आज प्रदेश की जनता हुड्डा सरकार का शासनकाल याद कर रही है। जनता का रुझान कांग्रेस पार्टी के प्रति दिखाई दे रहा है।

सांसद दीपेंद्र ने कहा कि किसी सरकार की नीति, नीयत औॅर काम को देखने समझने के लिये 8 साल का समय कम नहीं होता। उन्होंने सवाल किया कि 8 साल में इस सरकार ने हरियाणा के किसी कोने में कोई नयी परियोजना लायी हो, या किसी वर्ग के हित में कोई बड़ा फैसला किया हो, कोई राहत का काम किया हो तो बताए। इस सरकार ने हरियाणा को आगे की बजाय पीछे ले जाने का काम किया है। हालत यह है कि 2014 से पहले जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, खुशहाली और विकास में नंबर वन था, वो आज बेरोजगारी, अपराध, कर्ज और महंगाई में नंबर वन बन गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker