राष्ट्रीय

बंगाल : नए मंत्रियों को विभाग आवंटित, बाबुल को पर्यटन व आईटी और स्नेहाशीष चक्रवर्ती को मिला परिवहन मंत्रालय

कोलकाता, 3 अगस्त। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अपने मंत्रिपरिषद के विस्तार के बाद नए मंत्रियों को मंत्रालयों का आवंटन भी कर दिया है। खास बात यह है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के आईटी मंत्रालय को पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को दिया गया है। साथ ही सुप्रियो को इलेक्ट्रॉनिक और पर्यटन मंत्रालय का भार भी सौंपा गया है। इसके अलावा अब तक पार्थ चटर्जी के पास रहा उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार कैबिनेट की महिला और बाल विकास मंत्री शशि पांजा को सौंपा गया है।

चौंकाने वाली बात यह भी है कि ममता के बेहद खास अल्पसंख्यक नेता फिरहाद हकीम से परिवहन मंत्रालय ले लिया गया है। यह मंत्रालय बुधवार को शपथ लेने वाले विधायक स्नेहाशीष चक्रवर्ती को सौंपा गया है। आज दोपहर को ही मंत्री हकीम ने राज्य के परिवहन मंत्री के तौर पर टाटा मोटर्स के साथ राज्य में 1180 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति को लेकर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि, “मैं रहूं या ना रहूं दुनिया चलेगी”। उनके इस बयान को इस मंत्रिमंडल के बंटवारे से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों ने दावा किया है कि उन्हें परिवहन मंत्रालय से हटाने की जानकारी पहले ही मिल गई थी। हालांकि उनके पास अभी भी शहरी विकास विभाग है। इसके अलावा वह कोलकाता के मेयर भी हैं।

इसी तरह से नवनियुक्त मंत्री पार्थ भौमिक को सिंचाई और जल परिवहन मंत्रालय, उदयन गुहा को उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय, प्रदीप मजूमदार को पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्रालय, राज्यमंत्री विप्लव रॉय चौधरी को मत्स्य मंत्रालय और राज्यमंत्री तजमुल हुसैन को एमएसएमई और टेक्सटाइल विभाग का भार दिया गया है। इसके अलावा राज्यमंत्री सत्यजीत बर्मन को स्कूल शिक्षा विभाग का मंत्रालय दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker