हरियाणा

पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने गांव मुरथल व जाखौली गौशाला में पहुंचकर किया दो-दो लाख रूपये का दान

राई । पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने गुरूवार को गांव मुरथल व जाखौली गौशाला में पहुंचकर दो-दो लाख रूपये का दान किया। उन्होंने कहा कि गौ माता का हमारी सभ्यता, संस्कृति तथा परम्पराओं से बहुत गहरा और पुराना नाता है। गाय में 33 करोड़ देवी-देवता निवास करते हैं। इसलिए हमें गौ माता की सेवा करनी चाहिए। पूर्व मंत्री गहलावत ने कहा कि हमारे धार्मिक ग्रंथों में गाय को माता का दर्जा दिया गया है और उसकी पूजा की जाती है। गाय को हमारे देश में समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना गया है। हमें गौ माता का पूरा आदर-सम्मान करते हुए गौ संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौ माताएं सर्वश्रेष्ठ, पवित्र, पूजनीय और संसार भर में उत्तम हैं। इनके दूध, दही, घी के बिना संसार में यज्ञ सम्पन्न नहीं होते। ‘गौ’ में सदैव लक्ष्मी  निवास करती है। पूर्व मंत्री ने कहा कि खेत खलिहान एवं पशुधन की संभाल करके हमने अपनी समृद्धि का ताना-बाना बुना है। गौवंश हमारी अर्थव्यवस्था का आधार रहा है। गौधन कृषि प्रधान ग्राम वासियों भारत माता के गांवों की तो जीवन रेखा है। आज विज्ञान ने भी यह साबित कर दिया है कि जिस बच्चे को मां का दूध प्राप्त न हो उसके पालन-पोषण के लिए गाय का दूध सर्वोत्तम और सर्वश्रेष्ठ  होता है। गाय का दूध सुपाच्य होता है और इसमें सर्वाधिक एमिनो एसिड पाए जाते हैं। गाय के गोबर में भी ऐसे गुण पाए जाते हैं कि जिस स्थान को इससे लेप दिया जाता है वह स्वच्छ हो जाता है।

इस मौके पर मुरथल गौशाला प्रधान अतर सिंह, संत जिला पार्षद, कृष्णा आंतिल, मनोज, प्रमोद, जखोली गौशाला प्रधान महेंद्र गर्ग, जिला पार्षद विक्रांत जाखौली, जाखौली सरपंच नवीन सरपंच, भेरा बाकीपुर सरपंच जयराम, सुधीर चौहान, नरेंद्र चौहान, राहुल चौहान तथा सजय भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker