उत्तर प्रदेश

दिव्यांगजन स्वावलम्बी होने से परिवार या आश्रितों पर बोझ नहींः डॉ. रीता जोशी

प्रयागराज, 22 अगस्त। दिव्यांगजन को शिक्षित कर सृजनात्मक कार्यों की ओर मोड़ा जाता है तो वे भी राष्ट्रीय सम्पत्ति की वृद्धि में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। इस तरह स्वावलम्बी होने से वह अपने परिवार या आश्रितों पर बोझ नहीं बनेगा और धीरे-धीरे वह उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम भी बढ़ाता नजर आएगा। यह बातें प्रयागराज सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने करछना विकास खण्ड में निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण समारोह में कहीं।

डॉ. रीता जोशी ने कहा प्रधानमंत्री ने अगले सात वर्षों में 38 लाख दिव्यांगों को लक्ष्य बनाकर राष्ट्रीय कौशल नीति पेश की है, जिससे दिव्यांगजन आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे आ सकें। यह पहल सराहनीय है कि सरकार का सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत बनाया गया दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग दिव्यांगों की राष्ट्रीय कार्य योजना और सुगम्य भारत अभियान के माध्यम से एक बेहतर माहौल बनाने की कोशिशें की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि भारत में करीब दो करोड़ लोग शरीर के किसी विशेष अंग से विकलांगता के शिकार हैं। दिव्यांगजनों को मानसिक सहयोग की जरूरत है। अगर उन्हें उनकी वास्तविक शक्ति का अहसास दिलाया जाये तो उनके साधारण से कुछ खास बनने में उन्हें देर नहीं लगेगी। जिन्होंने विकलांगता को कमजोरी नहीं समझा, बल्कि चुनौती के रूप में लिया है। वे आगे बढ़े हैं। यदि समाज में सहयोग का वातावरण बने, लोग किसी दूसरे की शारीरिक कमजोरी का मजाक न उड़ाएं, तो आगे आने वाले दिनों में हमें सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। समाज के इस वर्ग को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जाये तो वे कोयला को हीरा भी बना सकते हैं। समाज में उन्हें अपनत्व-भरा वातावरण मिले तो वे इतिहास रच देंगे और रचते आए हैं। उनके अंदर भी अपने माता-पिता, समाज व देश का नाम रोशन करने का सपना है। हम सब एक ऐसा स्वच्छ माहौल तैयार करें, जहां वे भी आगे बढ़कर राष्ट्र का सहयोग कर सकें।

जिला दिव्यांगजन अधिकारी नंद किशोर याज्ञिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में 56,447 उपकरण 26 हजार दिव्यांगजनों को वितरित किया था। कोविड काल मे मुख्यमंत्री द्वारा दो किस्त एक हजार पेंशन अतिरिक्त दिया और मुफ्त खाद्य सामग्री भी वितरित करवाया गया था। राज्य सरकार की तरफ से 21-22 में 1757 दिव्यांग को कृत्रिम सहायक उपकरण जिसमें ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन आदि दिए गए हैं। सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी द्वारा लगभग 55 दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक कलेक्टर पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख कमलेश द्विवेदी, डॉ. भगवत पाण्डेय, राजेश शुक्ल ने संबोधित किया। मीडिया सलाहकार दिनेश तिवारी, पंकज पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, अजय सिंह, रामतौल सिंह पटेल, नागेश्वर निषाद, पृथ्वी पाल सिंह, इंद्रजीत पटेल, पवन मिश्र, उर्मिला पटेल आदि रहे। एसडीएम करछना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker