हरियाणा

तेज रफ्तार का कहर: बैरिकेड से टकराई कार में लगी आग, जिंदा जिले मेडिकल के तीन छात्र 


-सोनीपत से गुजरने वाले मेरठ-झज्जर नेशनल हाईवे पर हुई दुघर्टना
-कार में सवार मृतकों के तीन साथी भी गंभीर रूप से हो गए हैं घायल 

सोनीपत, 23 जून
सोनीपत से गुजरने वाले मेरठ-झज्जर नेशनल हाईवे पर हुए एक भीषण सडक़ दुर्घटना में रोहतक मेडिकल कालेज के तीन छात्रों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। वहीं कार में सवार उनके तीन साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। जबकि पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक नारनौल निवासी पुलकित व नरबीर, रेवाड़ी निवासी संदेश, सेक्टर-57 गुरुग्राम निवासी रोहित, रोहतक के गांव खिड़वाली निवासी अंकित, कलानौर निवासी सोमबीर रोहतक पीजीआई में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र हैं। बताया जा रहा है कि सभी छह साथी बृहस्पतिवार तडक़े आई-20 कार में सवार होकर रोहतक से हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए निकले थे। गांव राई के पास एमबीबीएस छात्रों की कार जो पत्थर के बैरिकेड से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पत्थर के टकराकर कार का पिछले हिस्सा ऊपर उठ गया और कार में जबर्दस्त आग लग गई।
जिससे कार सवार पुलकित, संदेश और रोहित की जलकर मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल अंकित, सोमबीर व नरबीर को सामान्य अस्पताल में पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। फिलहाल तीनों को रोहतक पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में दाखिल कराया गया है, लेकिन उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद रोहतक पीजीआई के छात्रों में मायूसी छाई हुई है। हेल्थ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ एचके अग्रवाल ने बताया कि ये सभी स्टूडेंट 2019-20 बैच के हैं। हादसे में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के 3 छात्रों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जिनका सोनीपत में ही पोस्टमार्टम होगा। जो तीन छात्र घायल हैं उनमें एक बीडीएस स्टूडेंट भी है। इन तीनों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है और सभी डॉक्टर्स की टीम इनके इलाज में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मेडिकल कॉलेज में काफी गमगीन माहौल है। इस हादसे में हमने तीन होनहार छात्रों को गंवा दिया है। उधर, राई थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker