खेल

भारतीय फुटबॉल टीम के चयन शिविर के लिए सीवान की तीन बेटियों का चयन

सीवान, 11 अगस्त।ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा उड़ीसा के भुनेश्वर में अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम के चयन सह प्रशिक्षण शिविर के लिए सीवान की तीन बेटियां सावरा खातून, निभा कुमारी एवं खुशी कुमारी का चयन किया गया है। यह प्रशिक्षण एवं चयन शिविर 11 से 16 अगस्त 2022 तक चलेगा। इन तीनों खिलाड़ियों का चयन विगत महीने असम के गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय अंडर-17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के दौरान बिहार के उपविजेता बनने पर इन खिलाड़ियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक एवं तीनों बेटियों के कोच संजय पाठक ने बताया कि साबरा खातून एवं निभा कुमारी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की आवासीय प्रशिक्षु खिलाड़ी हैं वही खुशी कुमारी एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र मैरवा धाम की प्रशिक्षु खिलाड़ी हैं। इन तीनों खिलाड़ियों के भारतीय फुटबॉल टीम के चयन सह प्रशिक्षण शिविर में चयन होने से सीवान जिले के फुटबॉल प्रेमियों में खुशी एवं उत्साह है। यहां के खेल प्रेमियों को लगने लगा है कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं यदि परिश्रम करती हैं तो निश्चित रूप से उन्हें भी विश्व के मानचित्र पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। इससे वे अपने देश एवं गांव-समाज अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकते हैं ।

संजय पाठक ने बताया कि जहां सावरा खातून बिहार अंडर 17 फुटबॉल टीम की कप्तान होते हुए पूरी प्रतियोगिता में नौ गोल कर पांचवें स्थान पर थी वह स्ट्राइकर है,वही निभा कुमारी डिफेंडर है जबकि खुशी कुमारी गोलकीपर है ।उन्होंने बताया कि इन सभी चयन शिविर में उपस्थित खिलाड़ियों का मैच भारतीय टीम के लिए चयनित अंडर-17 विश्व कप में भाग लेने वाली टीम के साथ मैच आयोजित होगा ,यदि इस शिविर में हमारी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करती हैं तो उन्हें भारतीय टीम में स्थान मिलने की संभावना है ।

उल्लेखनीय हो कि सावरा खातून सीवान के मुरियारी निवासी पिता सुधन अंसारी एवं माता रसूला बेगम की सबसे छोटी संतान है,वही निभा कुमारी ग्राम लगड़ पूरा निवासी मनोज गोड़, माता उषा देवी की तीसरी संतान है ,जबकि खुशी कुमारी गुठनी निवासी सीताराम पासी माता प्रभावती देवी की बड़ी संतान है। इन सभी के परिवारिक स्थिति को देखा जाए तो यह तीनों काफी गरीब परिवार से संबंध रखती है। इनके परिवार का भरण-पोषण जैसे-तैसे चलता है ।बताते चलें की इस चयन शिविर में पुरे भारत से गुवाहटी में आयोजित अंडर 17 राष्ट्रीय प्रतियोगिता से 30 बेहतर खिलाड़ियों का चयन इस शिविर में किया गया है ।सभी चयनीत खिलाड़ी भुनेश्वर पहुँच चुकी है और प्रशिक्षण शुरू हो चुका है ।

इन तीनों खिलाड़ियों के भारतीय फुटबॉल टीम के चयन सह प्रशिक्षण शिविर में शामिल किए जाने पर बिहार फूटबाल संघ के सचिव सैयद इम्त्याज हुसैन,संयोजक असगर हुसैन सीवान जिला आईएमए के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा, सचिव डॉ शरद चौधरी,संयुक्त सचिव डॉ अशोक कुमार, संगीता चौधरी, डॉक्टर आर एन ओझा, मैरवा एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के संचालक फुलेना यादव, फुटबॉल प्रशिक्षिका पिंकी कुमारी आदि लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker