हरियाणा

हिसार के एसपी बोले, बच्चों का माता-पिता के फोन तक पहुंचना खतरनाक

हिसार, 06 अक्टूबर। हिसार के पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा है कि इन दिनों बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए बच्चों को फोन से दूर रखना व उन्हें जागरूक करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों का माता-पिता के फोन तक पहुंचना खतरनाक साबित होता जा रहा है, इसलिए बच्चों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करना जरूरी है।

पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने गुरूवार को कहा कि अक्सर बच्चों को माता-पिता के उपकरणों के साथ-साथ संवेदनशील व्यक्तिगत वित्तीय डेटा तक माता-पिता की निगरानी के बिना एक्सेस करते देखा जा सकता है। अपने माता-पिता के फोन तक बच्चों की पहुंच बेहद खतरनाक है क्योंकि बच्चे इंटरनेट पर हिंसक या आपत्तिजनक सामग्री के संपर्क में आ सकते हैं। अगर बच्चे अपने माता पिता की जानकारी के बिना उनकी ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो यह एक अपराध है। हमारा बच्चा साइबर अपराध का शिकार न बने, इसके लिए हमें बच्चों की निगरानी करनी होगी। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी ऑनलाइन गेम है जो बच्चों को आत्महत्या तक के लिए प्रोत्साहित करते है।

पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि जब अभिभावक आसपास न हों तो अपने बच्चे को सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करने दें। उसे अपना नेटवर्क रखने के लिए तभी प्रोत्साहित करें जब वह खतरों से पूरी तरह वाकिफ हो। उसे अपना दोस्त बनाएं ताकि आप उसका मार्गदर्शन कर सकें। एसपी लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि अपने बच्चे को सोशल मीडिया पर रिपोर्ट करना, ब्लॉक करना और साइबर अपराधियो से बचने के बारे में सिखाएं, बच्चे को असली और नकली प्रोफाइल में फर्क पहचानना सिखाएं अपने बच्चे से कहें कि वह अकेले ऑनलाइन शॉपिंग का विकल्प न चुनें, उन्हे बताएं कि ऑनलाइन शॉपिंग में आपके कार्ड का प्रतिरूपन हो सकता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि साइबर क्राइम होने पर अपने बच्चे को पुलिस तक पहुंचना सिखाएं। अपने बच्चों को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जागरूक करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker