हरियाणा

हिसार : भाजपा से पहली बार चुनाव लड़कर नई पारी शुरू करेगा भजनलाल का परिवार

हिसार, 08 अक्टूबर। हरियाणा के लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे स्व. चौ. भजनलाल का परिवार इस बार पहली बार भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़कर नई राजनीतिक पारी की शुरूआत करेगा। भजनलाल के पौत्र एवं कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य बिश्नोई को भारतीय जनता पार्टी ने आदमपुर उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से इस्तीफा देने के साथ ही कुलदीप बिश्नोई भव्य को टिकट दिलवाने के लिए प्रयासरत थे और उन्हें अपने प्रयासों में सफलता मिल गई।

पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल व उनके परिवार की अधिकतर राजनीति कांग्रेस पार्टी की ही रही है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के शासनकाल में जनता पार्टी की पूरी सरकार को कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद भजनलाल ने कांग्रेस की पिच पर ही राजनीति की जो वर्ष 2007 तक लगातार जारी रही। वर्ष 2007 में कुलदीप बिश्नोई द्वारा हरियाणा जनहित कांग्रेस का गठन कर लिए जाने के बाद यह परिवार कांग्रेस से अलग हो गया लेकिन लगभग नौ वर्षों बाद 2016 में फिर से हजकां का कांग्रेस में विलय करके कांग्रेस की राजनीति शुरू कर दी। कुलदीप बिश्नोई अब भी आरोप लगाते हैं कि राहुल गांधी ने उन्हें हरियाणा में प्रदेश अध्यक्ष बनाने का वादा करके हजकां का कांग्रेस में विलय करवाया था लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया। लगभग छह साल तक कांग्रेस की राजनीति करने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने परिवार व समर्थकों सहित गत अगस्त माह में भाजपा में शामिल होने की घोषणा करते हुए भाजपा की राजनीति शुरू कर दी।

आदमपुर उपचुनाव की घोषणा के कुछ समय बाद भारतीय जनता पार्टी ने कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य को अपना उम्मीदवार बना दिया और इसके साथ ही परिवार की भाजपा ने नई पारी शुरू हो गई। हालांकि भव्य बिश्नोई वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर न केवल हिसार लोकसभा बल्कि इसके अंतर्गत आने वाले आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से 23 हजार से अधिक मतों से चुनाव हार चुके हैं लेकिन इस हार को मोदी लहर के नाम मढ दिया गया। खुद कुलदीप बिश्नोई का कहना था कि देश में चल रही मोदी लहर के कारण उनकी अपने गृह क्षेत्र में हार हुई है। लोकसभा चुनाव के कुछ समय बाद हुए विधानसभा चुनाव में आदमपुर विधानसभा से कुलदीप बिश्नोई ने 29 हजार 600 वोटों से जीत दर्ज की और भाजपा की टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को हराया। आदमपुर में जीत के साथ ही कुलदीप बिश्नोई ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में हुई 23 हजार से अधिक मतों की हार को पूरा करते हुए उन्होंने 29 हजार 600 वोटों से यह चुनाव जीता है, ऐसे में उनकी जीत 53 हजार से अधिक की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker