हरियाणा

प्रयास इंटरनेशनल स्कूल में  विद्यार्थियों के मध्य हुई अंग्रेजी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

गन्नौर ।  जीटी रोड स्थित प्रयास इंटरनेशनल स्कूल में अंग्रेजी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई । जिसमें कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया l प्रतियोगिता में स्कूल हाउस एलीट  हाउस, होराइजन हाउस, पायनियर हाउस एवं टाइटन हाउस उत्तम प्रदर्शन दिखाया l प्रतियोगिता दो चरणों में विभाजित की गईl प्रथम चरण  भाषण , द्वितीय चरण में  प्रतियोगियों द्वारा एक दूसरे से प्रश्न पूछे गए l  विद्यार्थियों ने दोनों विषय से संबंधित जानकारी एकत्र की एवं प्रभावशाली ढंग से अपनी प्रस्तुति दी l  स्कूल के निदेशक अमित बत्रा ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व, आत्मविश्वास, विकसित सोच एवं भाषण के साथ-साथ प्रभावशाली प्रस्तुति का विकास करना है।

 निर्णायक टीम द्वारा टाइटन हाउस (प्रथम), एलिट हाउस ( द्वितीय), होराइजन( तृतीय) एवं पायनियर( चौथे) स्थान पर रहा । टाइटन हाउस के जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान आहना, वंदिता,यशिका गांधी ,जानवी की छात्राएं , द्वितीय स्थान पर एलिट हाउस के छात्र धैर्य , प्रतीक , चाहत ,भूमि , तृतीय स्थान पर अविका, आरूष , योजित , प्रिंस , चौथे स्थान पर मयंक , अविका ,  अक्षित , लविश विद्यार्थी रहे । इसी प्रकार सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर टाइटन हाउस के विद्यार्थी ईशु , कृतिका , कृपा , मान्या त्यागी , द्वितीय स्थान पर एलिट हाउस के छात्र नेहा राठी,  अंशिका , मिली , साक्षी,  तृतीय स्थान पर रहे होराइजन हाउस के छात्र युगान्श , गर्व ,यशिक चौथे स्थान पर रहे पायनियर 

  निर्णायक मंडल के रूप में स्कूल मुख्य अध्यापिका नीता लूथरा , स्कूल कोर्डिनेटर डॉ. अभिलाषा कादियान ने निभाई। प्रधानाचार्य कृष्ण  मालिक , निदेशक डॉक्टर संजय जैन  व अमित बत्रा ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker