हरियाणा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा विधायक राजेंद्र सिंह जून बहादुरगढ के विकास में चार चांद लगाने का काम करेंगे : राम भतेरी रवि खत्री

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ। शहर के लाइनपार राधे फार्म हाउस वार्ड 5 में जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व चेयरमैन रवि खत्री ने किया। कांग्रेस पार्टी से नगर परिषद चेयरमैन पद की 36 बिरादरी की पंचायती उम्मीदवार राम भतेरी रवि खत्री के लिए कार्यकर्ताओ की मीटिंग आयोजित की गई। हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर पूर्व चेयरमैन रवि खत्री व चेयरमैन भावी प्रत्याशी राम भतेरी के लिए वोट की अपील की। वही भारी भीड़ को देखते हुए राधे फार्म हाउस छोटा पड़ गया और ज्यादा सँख्या में कुर्सियां और भी मंगवानी पड़ी। राम भतेरी रवि खत्री को जनता ने हाथ उठाकर समर्थन दिया और आने वाले 19 जून को भारी मतों से विजयी बनाकर बहादुरगढ़ की चेयरपर्सन बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हमारे चुनावी एजेंडे मूलभूत सुविधाओं के ऊपर है बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पूरे बहादुरगढ़ के चहुमुंखी विकास को अग्रणी रखना है। पूर्व चेयरमैन रवि खत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा विधायक राजेंद्र सिंह जून में बहादुरगढ के विकास में चार चांद लगाने का काम किया है। उनके कुशल मार्गदर्शन में अबकी बार चेयरपर्सन का चुनाव लड़ा जायेगा और जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी की झोली में जीतकर चेयरपर्सन की सीट डालेंगे। रवि खत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि  कुछ पार्टियों के लोग लाइन पार की जनता को बिकाऊ कहते हैं अब समय आ गया है उनको सबक सिखाने का। उन्होंने जनता से अपील की है कि अपना कीमती वोट देकर रमा खत्री उर्फ राम भतेरी को भारी मतों से विजय बनाएं। चेयरपर्सन पद की भावी प्रत्याशी रमा रवि खत्री ने कहा कि मैं नही बल्कि हम के साथ जनता की एक एक वोट विकास व प्रगति के राह पर होगी। आने वाला समय जनता का होगा। और वह दिन दूर नही होगा जब बहादुरगढ पूरे हरियाणा में विकास में नम्बर 1 होगा। उन्होंने कहा कि काम किया है काम करेंगे, जन-जन की यही पुकार अबकी बार हुड्डा सरकार। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश जून, बलजीत नांदल, डॉ सज्जन मलिक, निवर्तमान  वाईस चेयरमैन विनोद जांगड़ा, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र वत्स, निवर्तमान पार्षद रवींद्र जाखड, निवर्तमान पार्षद प्रेमचंद, पार्षद पति राजेश खत्री, पूर्व पार्षद कर्ण भाटिया, दिनेश नागर, जयभगवान, महिपाल, महेंद्र, सिकन्दर, कर्मवीर शर्मा, संदीप दहिया,  कपूर सिंघल, पूर्व पार्षद हरस्वरूप शर्मा, बिल्लू ठेकेदार, बल्लू भगत, अमित छिल्लर, नीरज राठी, विजय शर्मा, हवा खत्री, संजय दहिया, प्रेम मलिक, पपल, कुलदीप सैनी, बलबीर खरु, सुरेंद्र चौहान, राजेश तंवर, प्रदीप सैन, सुनील खत्री, कृष्ण पंडित, अशोक वत्स, पंडित चिन्नी, पप्पू छिकारा, अशोक दलाल उर्फ बबला, अनिल, संगीत शर्मा, ढिल्लू खत्री, राजू बैरागी, अरुण गहलावत, कांता शर्मा, नीलम,मंजू, शकुंतला, अनिता, सुनीता, रेखा, कविता, सीमा खत्री, राजेश आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker