हरियाणा

सौ-सौ पड़ै मुसीबत बेटा उम्र जवान म्हैं, भगत सिंह कदे जी घबरा ज्या तेरा बंद मकान म्हैं

– हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन


-ऐतिहासिक स्थल पर देशभक्ति व संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रमों से हर घर तिरंगा का दिया संदेश


-कलाकारों के साथ स्कूली छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां


-स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में तब्दील की जा रही ब्रिटिश कालीन तहसील में किया गया भव्य आयोजन


-13 से 15 अगस्त के मध्य हर घर में फहरायें तिरंगा: जिला शिक्षा अधिकारी कौशल्या आर्य


सोनीपत, 08 अगस्त। सोनीपत का ऐतिहासिक स्थल स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय सोमवार को देशभक्ति के रंगों के साथ हरियाणा की समृद्घशाली संस्कृति से सराबोर हो उठा। मौका था हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन के निर्देशन में सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग तथा शिक्षा विभाग और कला एवं सांस्कृतिक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ऐतिहासिक स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयेाजन का।
जिला शिक्षा अधिकारी कौशल्या आर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत घरों में तिरंगा फहराया जाएगा, जिसमें हर नागरिक को उत्साहपूर्वक हिस्सा  लेना चाहिए। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकगण व आम जनमानस को प्रेरित और प्रोत्साहित किया कि वे अपने घरों में निर्धारित समयावधि में तिरंगा जरूर फहरायें। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने माता-पिता तथा आस-पड़ोस में अभियान को लेकर जागरूकता फैलायें।
जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि उपायुक्त ललित सिवाच के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा अभियान पूरे जिले में उत्साहपूर्वक चलाया जा रहा है। अभियान के तहत इन दिनों विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ऐतिहासिक स्थलों पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे हर घर तिरंगा अभियान को जन आंदोलन बनाने में सक्रिय योगदान दें।
खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री ने सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि हर घर तिरंगा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस प्रकार के आयोजन महत्वपूर्ण है। विद्यालयों में अभियान को देशभक्ति के जज्बे के साथ चलाया जा रहा है। विद्यार्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों पर गूंजे भारत माता की जय-जयकार के नारे:
कला एवं सांस्कृतिक  विभाग के कलाकारों ने विख्यात कलाकार प्रकाश मलिक के निर्देशन में स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की दमदार प्रस्तुतियां दी तो विद्यार्थियों ने भारत माता की जय-जयकार के नारों से परिसर को गुुंजायमान कर दिया। गायक कलाकार कमल ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को याद करते हुए रागिनी प्रस्तुत की: सौ-सौ पड़ै मुसीबत बेटा उम्र जवान म्हैं, भगत सिंह कदे जी घबरा ज्या तेरा बंद मकान म्हैं। उन्होंंने संदेश आते हैं हमें तड़पाते हैंं गीत की भी मधुर प्रस्तुति से दर्शकों में देशभक्ति के जज्बे को हवा दी। कलाकारों ने हरियाणवी संस्कृति व समृद्घि को भी अपनी प्रस्तुतियों में प्रभावी रूप में दर्शाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत शिव स्तुति से की गई। रूबिया भारती ने लोकगीत की शानदार प्रस्तुति इस प्रकार दी- मैं नई नवेली आई, फागण म्हैं ब्याही आई। कलाकारों ने सावन के गीत पर भी बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए कई समूह नृत्य प्रस्तुत किए। इनके साथ स्कूली छात्राओं ने भी अपनी कला के दर्शन करवाये। राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की छात्रा पुष्पलता ने एकल नृत्य की दमदार प्रस्तुति दी। राजकीय स्कूल मशद मौहल्ला की छात्राओं ने भी देशभक्ति गीत पर युगल नृत्य की प्रस्तुति दी।
इस मौके पर कला एवं सांस्कृतिक विभाग के सुशील व अभिषेक, एबीआरसी सुमन, अध्यापिका इंदू, सोनू लिपिक, राममेहर सैनी, धर्मपाल आदि कर्मचारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker