हरियाणा

उद्योगपतियों के पुराने आवेदनों का निरीक्षण कर समयबद्घता के साथ करें निपटारा: उपायुक्त ललित सिवाच 

-लंबे समय तक पुरानी फाइलों की सूध न लेने पर दी कड़ी चेतावनी 

-उपायुक्त ने डिस्ट्रिक्ट लेवल क्लियरेंस कमेटी की बैठक में दिए जरूरी दिशा-निर्देश 

सोनीपत, 10 अगस्त। उपायुक्त ललित सिवाच ने उद्योगपतियों के पुराने आवेदनों का संज्ञान लेते हुए कड़े निर्देश दिए कि शीघ्रातिशीघ्र लंबित आवेदनों का समाधान किया जाए। निर्धारित समयावधि में आवेदनों का निपटारा सुनिश्चित करें। बिना किसी उचित कारण कोई भी आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए। आवेदनों की स्टेस्ट रिपोर्ट संबंधित पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट करें। 

उपायुक्त सिवाच बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट लेवल क्लियरेंस कमेटी (डीएलसीसी) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उद्योगपतियों की समस्याओं के समाधान के लिए गठित की गई कमेटियों की संयुक्त बैठक के दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम उद्योगपतियों के लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने लंबे समय तक पुरानी फाइलों की सूध न लेने वाले संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी भी दी। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित समयावधि में हर फाइल पर कार्रवाई की जाए। कोई भी फाइल अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रहना चाहिए।

उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि उद्योगपतियों द्वारा किये जाने वाले आवेदनों का निपटारा तय समय सीमा में किया जाए। उन्होंने यूएचबीवीएन, डीटीपी, प्रदूषण विभाग, नगर निगम, नगर पालिका कुंडली, डीएफएससी, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) इत्यादि विभागों में उद्योगपतियों के किये गये आवेदनों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी संबंधित पोर्टल पर स्टेटस नियमित रूप से अपडेट करें। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभागीय स्तर पर एक-एक आवेदन को लेकर गंभीरता से समीक्षा की। उन्होंने हर आवेदन  के संदर्भ में अपडेट रिपोर्ट तलब की। उन्होंने कहा कि आवेदनों को लेकर किसी प्रकार की उलझन वाली स्थिति नहीं रहनी चाहिए। विभागीय अधिकारी आवेदनों को स्वीकृति दें अथवा कारण बताकर रद्द करें। किंतु आवेदनों को बेवजह लंबित न रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग बेहतरीन आपसी तालमेल के साथ काम करें, जिससे कि गुणवत्ता के साथ गति मिले। 

बैठक में जीएम डीआईसी ईश्वर सिंह यादव, जिला नगर योजनाकार देशराज, एक्सईएन पंकज गौड़, एक्सईएन प्रशांत, आरओ नवीन गुलिया, एसडीओ रविंद्र यादव आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker