हरियाणा

विधायक सुरेंद्र पंवार ने नई स्ट्रीट लाइट्स न लगने का मुद्दा विधानसभा में उठाया

जिला स्तर पर नई स्ट्रीट लाइट्स लगवाने का हो प्रावधान : सुरेंद्र पंवार


सोनीपत। विधायक सुरेंद्र पंवार ने दो साल से नई स्ट्रीट लाइट्स कालोनियों में न लगने का मुद्दा हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में उठाया। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री से जवाब मांगा कि आखिर दो साल से नई स्ट्रीट लाइट्स क्यों नहीं लगाई जा रही है, ऐसी क्या समस्या हो गई कि देश की राजधानी से सटा सोनीपत अंधेरे में रहने को मजबूर है। इस पर मंत्री ने टेबल पर जवाब दिया कि एलईडी लाइट्स के लिए केंद्रीकृत प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। इस कार्य हेतु एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का कार्य प्रक्रियाधीन है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को अंतिम रूप देने व धनराशि की आवश्यक व्यवस्था उपरांत आगामी आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस जवाब पर विधायक सुरेंद्र पंवार ने संतुष्ट न होते हुए कहा कि लाइट्स लगाने की तिथि निर्धारित की जाए, यदि तिथि बताने में कोई परेशानी है तो जिला स्तर पर स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रावधान किया जाए। 

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि सोनीपत विधानसभा में स्ट्रीट लाइट्स न लगने का मुद्दा बेहद ही गंभीर है। दो साल बीत चुके है, एक भी नई स्ट्रीट लाइट कालोनियों में नहीं लगी है, सोनीपत विधानसभा में करीब 20 से 25 हजार स्ट्रीट लाइट्स की डिमांड है। 20 जून 2020 को निदेशक शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा एक पत्र भी जारी किया था, जिस पर लिखा था कि स्ट्रीट लाइट्स के नए टैंडर पर रोक लगाई जाती है, यदि कोई टैंडर इनवाट किया हुआ है तो उसे भी रद्द किया जाए। इसके उपरांत राजस्थान की किसी कम्पनी का कर्मचारी आया और बोला कि हमें स्ट्रीट लाइट्स का सर्वे करना है, ताकि नई स्ट्रीट लाइट्स लगा सके, उसके सर्वें को एक साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन धरातल स्तर पर कोई कार्रवाई नजर नहीं आ रही। विधायक बनने के बाद उन्होंने सीएम घोषणा के अंर्तगत  48 लाख रुपये की स्ट्रीट लाइट्स लगवाने का प्रस्ताव नगर निगम आयुक्त को भेजा था, लेकिन मुख्यालय की तरफ से नए टैंडर न करने की हिदायत ने टैंडर नहीं होने दिया। बहुत सी कालोनियों ऐसी है जहां पर दिन छिपते ही घना अंधेरा हो जाता है, गली में रास्ता दिखाई नहीं देता। अंधेरा होने की वजह से अपराधिक वारदात होने का अंदेशा रहता है। एक तरफ तो सरकार जगमग योजना की बात करती है दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली से सटा सोनीपत की हालत यह है कि कालोनियों में स्ट्रीट लाइट्स न लगने की वजह से दिन छिपते ही घना अंधेरा छा जाता है जिसकी वजह से बच्चें व महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल सकती, इसके अधिक शर्मनाक बात क्या हो सकती है। 2 साल से अधिक समय बीत गया है ऐसी क्या समस्या आ गई है कि एक नया टैंडर सिरे नहीं चढ रहा।  विधायक सुरेंद्र पंवार ने मांग की है कि कालोनियों में स्ट्रीट लाइटस लगाने की निधार्रित तिथि बताई जाए, यदि तिथि बताने में कोई परेशानी है तो जिला स्तर पर स्ट्रीट लाइट्स लगावाने का प्रावधान किया जाए, ताकि सोनीपत का अंधेरा दूर हो सकें।      

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker