बिहार

एनएच 27 पर बस और कार की टक्कर में तीन की मौत

किशनगंज,29सितंबर। किशनगंज से सटे बंगाल के घोरधप्पा में एनएच 27 पर गुरुवार को बस और कार की जोरदार टक्कर हो गई। कार पर चार लोग सवार थे। टक्कर में कार पर सवार दो लोगों की मौत मौके पर हो गई। दो घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल इस्लामपुर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई। वही बस पर सवार कुछ लोगों को भी चोटें आई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना की सूचना मिलने पर पांजीपारा थाने के एसएचओ विश्वजीत मित्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की पड़ताल में जुट गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेजा दिया गया। बताया जाता है कि बिहार नंबर की एक सफारी कार सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी। कार अनियंत्रित होकर पलट कर दूसरे रास्ते में चली गई। जिसमें सिलीगुड़ी की ओर से आ रही बंगाल स्टेट के बस से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि सफारी कार दूर तक घसीटती हुई पास के खेत मे चली गई। बस की टक्कर में सफारी कार के परखच्चे उड़ गए।जिससे कार पर सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। कार में सवार लोगों में एक व्यक्ति का आई कार्ड जमीन पर पुलिस को मिला। जिसमे राजेश कुमार भागलपुर का पता अंकित था।कार के आगे प्रेस लिखा हुआ था।साथ ही किसी एनजीओ का लोगो लगा हुआ था। इधर पुलिस व आसपास के लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए एनएच 27 सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस के द्वारा जाम को हटवाया गया।दुर्घटनाग्रस्त बस को भी क्रेन के सहारे हटवाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker