हरियाणा

गांवों की शामलात भूमि पंचायत को दिए जाने के आदेशों के विरोध में हुई 40 गांवों की महापंचायत


सनौली खुर्द गांव में आयोजित महापंचायत में जजपा नेता देवेन्द्र कादियान को ज्ञापन सौपते महापंचायत के सदस्य । 

उपमुख्यमंत्री के नाम जजपा नेता देवेन्द्र कादियान का सौपा ज्ञापन, 51 सदस्तीय कमेटी जल्द करेगी मुलाकात


देवेन्द्र कादियान ने दिया आश्वासन वो हर प्रकार से किसानो के साथ है


बापौली , 17 जुलाई : शामलात जमीन को लेकर निर्देशक वितीय रैवेन्यू व जिला उपायुक्तों को दिए गए आदेश वापिस लेने और शामलात जमीन का इंतकाल पंचायतो को ना किए जाने की मांग को लेकर यमुना नदी से सट्टे करीब 40 गांवों की महापंचायत सनौली खुर्द गांव के शिव मन्दिर में आयोजित हुई। जिसमें सभी गांवों के करीब 500 गणमान्य लोगों ने भाग लिया और महापंचायत में पहुंचें जजपा संगठन प्रदेश सचिव देवेन्द्र कादियान को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम ज्ञापन सौपा और 51 सदस्तीय कमेटी तैयार कर  जल्द ही उपमुख्मंत्री दुष्यंत चौटाला व सांसद संजय भाटिया से मिलकर उक्त समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाएगी। कमेटी में सरपंच , पूर्व सरपंच, नम्बरदार व गणमान्य व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा। जजपा नेता देवेन्द्र कादिया ने उपस्थित किसानों को आश्वासन दिया कि वो हर प्रकार से उनके साथ है और हर सम्भव मदद करने के लिए 24 घंटे उनके दरवाजे खुल है। महापंचायत में में यमुना सुधार समिति के प्रदेशाध्यक्ष अधिवक्ता रत्नसिहं रावल व भगवान परशुराम फाऊडेशन के जिला अध्यक्ष पूर्व सरंपच सुरेन्द्र शर्मा ने सयुक्त रूप से कहा कि यमुना नदी के साथ लगते गांवों की शामलात देह की जमीन में हिस्सेदार व बिस्वेदार व अमन पसंद आदमी है। जिनका मुख्य अजीवका का साधन खेती बाडी है। इन गांव की काफी जमीन यमुना के खादर मे है। कई वर्ष पहले गांव की जमीन जो किसानो की मलकीयत थी, यमुना नदी के पानी के बहाव की वजह से यमुना नदी मे बुर्द हो गई थी। जिसकी वजह से किसानो को अपनी अपनी जमीन कास्त करने से वंचित रहना पड़ा और जब जमीन यमुना पानी के बहाव दूसरी तरफ होने की वजह से दोबारा बरामद हुई तो बुर्द होने से लेकर बरामद होने के बीच के समय में उक्त जमीन का राजस्व रिकार्ड मे शामलात का इन्द्राज दर्ज हो गया, क्योकि उस समय राजस्व अधिकारी ऐसा ही कर देते थे क्योंकि मिशल बुर्दी बरामदगी बनती थी, लेकिन जब से उक्त जमीन बरामद हुई है तभी से सभी हिस्सेदारो बिस्वेदार जिनकी मलकीयत जमीन बुर्द हुई थी उस पर बतौर मालिक की हैसियत से बिना किसी दखलअंदाजी के लगातार कास्त करते चले आ रहे है इस जमीन से पंचायत या किसी अन्य का किसी तरह का कोई हक व वास्ता नही है।  पंजाब लैंड रैन्नयू एक्ट तैयार करते वक्त ही प्रावधान रखा गया था कि बुर्दी बरामदगी जमीन का पंचायत से कोई वास्ता नही होगा (2जी अपवाद) यमुना नदी से सट्टे खाददर के कई गांवो में मलकीयत जमीन का नामों निशान नही है बल्कि सभी के पास शामलात जमीन है। क्योंकि उनकी पूरी जमीन यमुना में बुर्द हो गई थी। यमुना में बुर्द होने से पहले मलकीयत जमीन थी। शामलात का इन्द्राज राजस्व रिकार्ड मे बुर्द होने के बाद आया है ऐसा राजस्व रिकार्ड में भी स्पष्ट है कि यह जमीन कभी भी पंचायत में नही रही है। महापंचायत मेें उपस्थित सभी ने मांग करते हुए कहा कि पंचायत का इस जमीन से कोई वास्ता नही है। इसलिए एफ0सी0आर हरियाणा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आधार मानते हुए उपायुक्त को निर्देश दिए है कि जिस जिस जमीन का राजस्व शिकर्ड में शामलात का इंद्राज है उक्त  इंतकाल ग्राम पंचायत के नाम मलकीयत कर दिया जाए। को रद्द कर दिया जाए। उन्होने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश उनकी उक्त जमीन पर लागू नही होते है क्योकि उनके गांवों की उक्त जमीन किसी भी समय ग्राम पंचायत की नही रही है बल्कि यह यमुना में बुर्द होने की वजह से शामलात बनी है उनके  साथ अन्याय हो रहा है क्योकि पहले उन्हेे जमीन बुर्द होने की वजह से अपनी जमीन कास्त करने से वंचित रहना पड़ा और बरामद होने से पहले उनकी मलकीयत की जमीन को शामलात बना दिया।
बाक्स
आदेशों को वापिस ले सरकार
महापंचायत में किसानों ने कहा कि सरकार नोटिफिकेशन न0 पी0वी0सी0एल0 हरियाणा अमैडमैन्ट एप 2020 ( हरियाणा एक्ट न. 2020) को वापिस लेकर शामलात भूमि का इंतकाल पंचायत के ना किया जाए। ताकि उनके साथ न्याय हो सकें और पी0वी0सी0 एल हरियाणा अमेन्डमैन्ट एक्ट 2020 (हरियाणा एक्त 20 आफ 2020) के अनुसार पी0वी0सी0एल एक्ट की धारा 2 (जी) 1 के अपवाद के रदद किया गया है उसे नियमानुसार वापिस लेने के आदेश पारित कर सभी सम्बधित जिलाउपायुक्तों को निर्देश दिए जाएं। ताकि मालिकों की जमीन उनके पास रह सके।
बाक्स
ये रहे मौजूद
महापंचायत में मुकेश त्यागी, पूर्व सरंपच सुखबीर रावल, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र शर्मा, संजय त्यागी, रविन्द्र रिसपुर, ऋषिपाल त्यागी सनौली कलां, मौलवी हारून पत्थरगढ, बुबा खान,रणबीर धनसौली,पवन त्यागी, डा.रोशन नन्हेडा, मुस्तकीम,  पप्पू संजौली, सुभाष झांबा, जगबीर तामशाबाद, याकूब पत्थरगढ,मांगा, अधिवक्ता राजकुमार, अधिवक्ता अशोक रावल, बलिन्द्र गोयला खुर्द, नरेन्द्र रमाल, रामरत्न तामशाबाद, दीपक नगंला पार, प्रकाश नन्हेडा, सुल्तान, सुरेन्द्र फौजी, नरसा रिसपुर सaहित सेकडों आस पास के 40 गांवों के ग्रामीण मौजूद थें।

सनौली खुर्द गांव में आयोजित महापंचायत को सम्बोधित करते जजपा नेता देवेन्द्र कादियान ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker