उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी के तेवर सख्त, तत्काल वरासत न करने पर दो लेखपालों को किया निलम्बित

चित्रकूट, 05 नवम्बर । जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि आज जो समस्यायें मिली हैं, एक सप्ताह के भीतर शासन की मंशानुसार निस्तारण करायें। इस दौरान वरासत न करने में मिली लापरवाही पर जिलाधिकारी ने सख्त रूख अपनाते हुए दो लेखपालों को निलम्बित कर दिया।

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में तहसील सभागार कर्वी में सम्पूर्ण समाधान दिवस में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, भूमि संबंधी व अन्य मामलों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करायें। शासन की मंशानुसार गुणवत्ता को लेकर मुख्यमंत्री बार-बार निर्देश दे रहे हैं। तहसील, थाना, ब्लाक स्तर पर समस्या निपट जाये तो जिला मुख्यालय व शासन स्तर पर प्रार्थना पत्र नहीं पहुंच सकते।

उन्होंने मानिकपुर तहसील के सेमरदहा गांव के अशोक कुमार की शिकायत पिता स्व रामसुन्दर की मृत्यु 21 जनवरी 2022 को होने के बाद भी चकबन्दी लेखपाल वरासत नहीं दर्ज कर रहा है। पैसों की मांग कर रहा है। जिलाधिकारी ने तत्काल शिकायत को संज्ञान में लेकर तत्काल वरासत दर्ज करने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश चकबन्दी अधिकारी शैलेन्द्र द्विवेदी को दिया। चकबन्दी अधिकारी की जांच में आवेदक की शिकायत सही मिलने पर मृतक रामसुन्दर के स्थान पर आवेदक अशोक कुमार व भाई योगेश कुमार के पक्ष में वरासत दर्जकर सेमरदहा व खरौंध की खतौनी में अमल दरामद किया गया।

विरासत में हीलाहवाली व लापरवाही बरतने वाले लेखपाल इब्तदा हुसैन व माता प्रसाद को जिलाधिकारी के निर्देश पर बन्दोबस्त अधिकारी ने निलम्बित कर दिया। चेताया कि भविष्य में ऐसे मामलों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने एसडीएम राजबहादुर से कहा कि तालाब, सडक व अन्य सरकारी भूमि में अवैध कब्जे अभियान चलाकर पुलिस बल के साथ हटायें। इस मौके पर डीएफओ आरके दीक्षित, एडीएम न्यायिक रामजन्म यादव, सीओ सिटी हर्ष पाण्डेय, पीडी ऋषिमुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी एसके शुक्ला, तहसीलदार राकेश पाठक, ईओ रामअचल कुरील, बीडीओ श्रद्धा पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम व बीएसए लव प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker