हरियाणा

मूसलाधार बारिश के बीच महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेसजनों ने लघु सचिवालय के सामने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन


-लघु सचिवाल के मुख्य द्वार के सामने कांग्रेसजनों को पुलिस ने रोका


सोनीपत। जिला सोनीपत के कांग्रेसजनों ने मूसलाधार बारिश के बीच महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में लघु सचिवालय, सोनीपत के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीसी से मिलना चाहता तो लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया। लेकिन कांग्रेसी बगैर रूके, बगैर झुके, डटे रहे और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व सांसद चौ. धर्मपाल सिंह मलिक, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, युवा जिलाध्यक्ष ललित पंवार, पूर्व एचपीएससी सदस्य सुरेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष शीला आंतिल ने किया।    
पूर्व सांसद चौ. धर्मपाल सिंह मलिक ने कहा कि आज देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम सीमा पर है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज देशभर में महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। आज युवा बेरोजगारी की वजह से दर-दर भटकने को मजबूर है। पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज सरकार इतनी घबराई हुई है पुलिस को आगे कर कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है। सरकार में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह अपने अधिकारियों को आगे भेजकर जनता की बात सुने। लेकिन देशवासी रूकने वाले नहीं है जब-जब भाजपा आमजन के खिलाफ कदम उठाएंगी इसी तरह विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। युवा जिलाध्यक्ष ललित पंवार ने कहा कि आज हर तरफ महंगाई व बेरोजगारी से हाहाकार है। युवा बेरोजगार होकर गलत दिशा में कदम उठाने को मजबूर है, लेकिन भाजपा सरकार युवाओं की नहीं सोच रही।  इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र छिक्कारा, बिजेंद्र आंतिल, निखिल मदान, राजकुमार कटारिया, कमल हसीजा, मनोज रिढाऊ, भलेराम जांगड़ा, रणदीप दहिया, संतोष कादयान, रीना मलिक, सीमा शर्मा, राजबाला दलाल, पार्षद सूया दहिया, पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, पार्षद नवीन, दयानंद बाल्मीकि, कपूर नरवाल, रवि इंदौरा, जितेंद्र जांगड़ा, सतनारायण सरोहा, महावीर, राजमल चहल, सुनेहरा जांगड़ा, जगशेर नूरनखेड़ा, कुलदीप देशवाल, प्रशांत शर्मा, कृष्ण मलिक, संदीप मलिक, बिन्नी भारद्वाज, जोगिंद्र,दलेले, मनीष सैनी, रणदीप खोखर, कृष्णा सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker