हरियाणा

समाज कल्याण शिक्षा समिति द्वारा संचालित वृद्धआश्रम  में रह रहे बुजुर्गों की ज़रूरतों को ध्यान मैं रखते हुए सामान भेंट किया।

सोनीपत 

हेल्प फॉर ओल्डएज होम ग्रुप के मेंबर्स ने समाज कल्याण शिक्षा समिति द्वारा संचालित वृद्धआश्रम  में रह रहे बुजुर्गों की ज़रूरतों को ध्यान मैं रखते हुए  साक्षी कपूर, चक्षु नारंग, विनीता डेम्बला,  अपर्णा अरोड़ा आशीष जुनेजा प्रदीप गोयल , सविता गोयल,साहिल ,दीप्ति हसीजा ,रिचा सचदेवा, सी एम विज, गीता रानी, सुरक्षा नारंग, एस के विर्मानी , सरिता कुकरेजा , मोहित गुप्ता , मीनू खत्री, अलका भटनागर, वीरेंद्र राठी , श्री चरणजीत लाल, डॉक्टर श्वेता शर्मा, अंजू आंतिल, रशमीत, अमनदीप, आरती राजपाल, जगजीत कौर और चार अन्य सदस्यों ने गुप्त दान देकर जिसमें 305 लीटर का फ़्रिज,आटा, दालें, चीनी, अचार,हार्पिक, सर्फ़ , साबुन,पंखे,चादरें हैण्ड वॉश, एलईडीबल्ब , मसाले,हार्मोनियम, डफली, मंजीरे वह अन्य कीर्तन का सामान भेंट किया। इस अवसर पर प्रधान  आनंद कुमार ने बताया कि संस्था पर जब भी कोई मुसीबत आती हैं  उसे सहायता करने मे यह  ग्रुप हमेशा  संस्था की मदद  करता है अब भी संस्था को भारत सरकार से मदद मिले 14 महीने हो चुके है ऐसे ग्रुपों की मदद से संस्था वृद्धों की ठीक परकार से सेवा कर पा रही हैं इस अवसर पर सबइंस्पेक्टर जगत सिंह,साहब सिंह,एस के एस एस  सेक्रेटरी राहुल गुलिया और सुरक्षा नारंग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker