बिहार

 एनआई कार्य के कारण पांच दिन विलंब से चलेगी कोसी एक्सप्रेस

बेगूसराय, 17 नवम्बर बेगूसराय होकर पूर्णिया से हटिया जाने वाली कोशी एक्सप्रेस के परिचालन समय में अस्थाई बदलाव किया गया है। कोडरमा स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण यह महत्वपूर्ण ट्रेन पांच दिन विलंब से खुलेगी।

पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस 20, 25, 27 एवं 30 नवम्बर को पूर्णिया कोर्ट से 90 मिनट तथा 29 नवम्बर को पूर्णिया कोर्ट से दो घंटे (180 मिनट) देर से खुलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया की धनबाद मंडल के कोडरमा स्टेशन पर एनआई कार्य के मद्देनजर चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द, दो ट्रेन पुनर्निधारित एवं चार ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित किया जाएगा। 29 नवम्बर एवं तीन जनवरी को गाड़ी संख्या 03605/03606 महेशमुंडा-कोडरमा- महेशमुंडा स्पेशल एवं 03369/03370 मधुपुर-कोडरमा-मधुपुर स्पेशल, 18 नवम्बर से तीन दिसम्बर तक 03371/03372 कोडरमा-बरकाकाना-कोडरमा स्पेशल तथा 20, 25, 26, 27, 29 एवं 30 नवम्बर तथा एक दिसम्बर को 13553/13554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

पूर्णिया से बेगूसराय, पटना होते हुए जाने वाली 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 20, 25, 27, 29 एवं 30 नवम्बर को पूर्णिया कोर्ट से देर से खुलेगी। आरा से खुलने वाली 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस 20, 25, 27, 29 एवं 30 नवम्बर को देर से खुलेगी। 25, 26, 29 एवं 30 नवम्बर को नई दिल्ली से खुलने वाली 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 19 एवं 24 नवम्बर को नई दिल्ली से खुलने वाली 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

28 नवम्बर को नई दिल्ली से खुलने वाली 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 240 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 23 नवम्बर को भुवनेश्वर से खुलने वाली 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस पूर्व तटीय/दक्षिण पूर्व रेलवे में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 24 नवम्बर को कोलकाता से खुलने वाली 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 29 नवम्बर को कोलकाता से खुलने वाली 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker