राष्ट्रीय

पाकिस्तानी अखबारों सेः जिनेवा कांफ्रेंस में बाढ़ प्रभावितों के लिए आर्थिक मदद मिलने को दी प्रमुखता

– सेनाध्यक्ष आसिम की सऊदी शहजादे से मुलाकात और पंजाब असेंबली में रस्साकशी को भी महत्व

नई दिल्ली, 10 जनवरी। पाकिस्तान से मंगलवार को प्रकाशित अधिकार समाचारपत्रों ने जिनेवा में होने वाली डोनर कांफ्रेंस में दुनिया के देशों और कई संगठनों के जरिए पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए पैसों की बारिश किए जाने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं।

डोनर कांफ्रेंस में बाढ़ प्रभावितों के लिए 10.57 अरब डॉलर की मदद का ऐलान किया गया है। सऊदी अरब ने एक अरब डॉलर, वर्ल्ड बैंक ने 2 अरब डॉलर, यूरोपियन यूनियन ने 1 करोड़ यूरो, जापान ने 7.70 लाख डॉलर, फ्रांस ने एक करोड़ डॉलर, चीन ने 10 करोड़ युवान, एशियाई डेवलपमेंट बैंक ने 1.50 करोड़ डॉलर, यूएसएड ने 10 करोड़ डॉलर और जर्मनी ने 8 करोड़ 40 लाख यूरो की मदद देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने दुनिया भर से मदद मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया है।

अखबारों ने सेना अध्यक्ष आसिम मुनीर की सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस से मुलाकात होने की खबरें दी हैं। मुलाकात के दौरान दोनों देशों ने अपने संबंधों को और मजबूत करने पर बल दिया है। अखबारों ने बलूचिस्तान में एक बस के वैन से टकराने की खबरें देते हुए बताया है कि इसमें 7 लोग मारे गए हैं और 10 लोग जख्मी हुए हैं।

अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पंजाब में विपक्ष की चालों को नाकाम बनाने का निर्देश दिए जाने की खबरें देते हुए बताया है कि पार्टी के आला नेताओं को जिम्मेदारी संभालने को कहा गया है। अखबारों ने गृह मंत्री राना सनाउल्ला का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री के पास नंबर पूरे नहीं हैं, त्याग पत्र दें। इसका जवाब देते हुए पूर्व मंत्री असद उमर ने कहा है कि हमने अपनी ताकत दिखा दी है। अखबारों ने पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद का भी एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आज से राजनीति के नए दौर का आगाज होने जा रहा है। 100 दिन में सरकार के हनीमून को इलेक्शन शेड्यूल से गुजरना होगा।

अखबारों ने चीन में 3 साल बाद कोरोना प्रोटोकॉल की तमाम पाबंदियां हटाए जाने की खबरें भी दी हैं। भारतीय सेना के पंजाब के फिरोजपुर क्षेत्र में तैनात एक अधिकारी के पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या करने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने शहजादा हैरी के खिलाफ अफगानिस्तान में विरोध प्रदर्शन होने की खबरें दी हैं। अफगानी लोगों के कत्लेआम के बयान के बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा नवाएवक्त ने सेना और अर्धसैनिक बलों का जिला राजौरी, पूंछ और किश्तवाड़ के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन की खबर छापी है। अखबार ने लिखा है कि इस दौरान लोगों पर नजर भी रखी जा रही है। ऊंची इमारतों पर शार्प शूटर तैनात किए गए हैं। सैकड़ों लोगों के जरिए वायु सेना के खिलाफ प्रदर्शन की भी खबर है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 168 कनाल भूमि 1947 से भारतीय वायुसेना और श्रीनगर हवाई अड्डे के कब्जे में है, जिसका मालिकाना हक उनके पास है।

रोजनामा खबरें ने जम्मू-कश्मीर में 2022 के दौरान आग लगने की 2500 घटनाएं होने की खबर देते हुए बताया है कि इसमें 37 लोग मारे गए हैं और 1700 भवनों को नुकसान पहुंचा है। जिला गांदरबल में आग लगने के 173 मामले रिपोर्ट हुए, इसमें एक व्यक्ति मारा गया है। जिला कोलगांम में 9 लोग आग की वजह से अपनी जान गंवा बैठे हैं। श्रीनगर में 5 लोग मारे गए। जिला बड़गांव में आग लगने की 219 घटनाएं सामने आई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker