हरियाणा

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा के तत्वावधान में दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का हुआ रंगारंग समापन: शर्मिला

 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित : शर्मिला राठी

सोनीपत: जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा के तत्वाधान में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी शर्मिला राठी के मार्गदर्शन में युवा अधिकारी सांस्कृतिक अधिकारी सुनीता के नेतृत्व में एसएम हिंदू स्कूल सोनीपत मैं दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला नृत्य गायन और नाटिका प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें की जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी शर्मिला राठी ने कहां की अपनी कला को आगे बढ़ाने का एक उचित मंच है कार्यशाला।  खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा के द्वारा प्रत्येक वर्ष किस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके युवाओं को की कला को आगे बढ़ाया जाता है। ताकि वह अपने कला के क्षेत्र में और भी आगे तक अपने जिले का राज्य देश का नाम रोशन कर सकें। सभी को शुभकामनाएं दी गई। कार्यशाला के प्रतिभागियों को अतिथियों के करकमलों से स्मृति चिन्ह व प्रतिभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला के संयोजक युवा सांस्कृतिक अधिकारी सुनीता ने कहा कि विभाग द्वारा दस दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से तैयारी करवा कर उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है । ताकि वह अपनी अपनी कला में निपुण हो सके और आज समापन समारोह पर उन्होंने जो कुछ सीखा उसकी प्रस्तुति अभी बेहतरीन है प्रिंसिपल किरण गुप्ता ने कहा कि किसी भी प्रतिभा को आगे बढ़ाना सराहनीय कार्य है। हर युवा के अंदर प्रतिभा है। बस उसे सही समय पर सही मंच अगर दिया जाए तो वह आगे बढ़कर अपना नाम रोशन कर सकता है। राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी दीपक कुमार ने कहा कि युवाओं के कल्याण हेतु उनकी कला को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार की कार्यशाला में अवश्य लगनी चाहिए । ताकि वह पथभ्रष्ट ना होकर सही रास्ते पर जाएं और अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करें। एक युवा ही अपनी कला की शक्ति से अपने जीवन को आगे बढ़ा सकता है। यह अति प्रशंसनीय कार्यशाला है । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध जादूगर प्रोo एस .कुमार, मानव अधिकार संरक्षण संघ के अध्यक्ष जयवीर गहलावत, सरदार इंद्रपाल सिंह, रेसलिंग कोच राजसिंह छीकारा, लेखाकार परवीन और संगीत विशेषज्ञों में अनुरीता, रायकमल, सत्यवान, मिलन एवं अनुज कुमार ने बेहतरीन परीक्षण देकर प्रतिभागियों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का भरपूर अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर एस एम हिन्दू स्कूल का समस्त स्टाफ भी मोजूद रहा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker