हरियाणा

उपमुख्यमंत्री ने पूर्व आईपीएस लायकराम डबास के निधन पर किया शोक व्यक्त

– जजपा के युवा हलका अध्यक्ष अमित आंतिल के पुत्र की आकस्मिक मृत्यु पर जताया गहरा दुख

– कांग्रेस का अंत आ चुका, चाहे कर ले कितना भी चिंतन-मंथन – उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

– 60 वर्ष पूर्ण करने वाले बुजुर्गों को मिल रही बुढ़ापा पेंशन, 15 हजार से अधिक नये पेंशनधारक बने

– हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में नये संशोधन व नीतियां लाएगी सरकार 

सोनीपत, 28 जुलाई।  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूर्व आईपीएस अधिकारी लायकराम डबास के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने जेजेपी के युवा हलका अध्यक्ष राई अमित आंतिल के दो माह के पुत्र के निधन पर भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को हिम्मत बंधाई। उन्होंने कहा कि जीवन-मरण का चक्र भगवान के अधीन है, जिस पर इंसान का कोई वश नहीं चलता। इस दुख की घड़ी में वे शोक संतप्त दोनों परिवारों के साथ खड़े हैं। 

दोनों परिवारों के घर जाकर शोक व्यक्त करने उपरांत उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला देवऋषि स्कूल के चेयरमैन जोगिंदर आंतिल के आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस का अंत निकट आ चुका है, अब कांग्रेस चाहे कितना भी चिंतन-मंथन कर ले। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं की गड़बडियों की जांच हो रही है, जिसके खिलाफ कांग्रेसी धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और यह उचित नहीं है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसा करके कांग्रेस द्वारा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को खराब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पार्टी इस प्रकार के कदम उठाना शुरू कर दे तो समझ लो उसका अंत आ गया है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की नैया डूबने वाली है।

बुढ़ापा पेंशन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि जिनकी आयु 60 वर्ष पूरी हो चुकी है उन बुजुर्गों को हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन दी जा रही है। इसके लिए बेहतरीन व्यवस्था की गई है ताकि पात्र बुजुर्गों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने जानकारी दी कि परिवार पहचान पत्र से पेंशन को जोडऩे के उपरांत 15 हजार नये पेंशनधारक बने हैं औरबुजुर्गों का सम्मान प्राथमिकताओं में शामिल है।

हरियाणा के विकास को लेकर चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार नए संशोधन व नई नीतियां लेकर आएगी, जिससे प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा को और उज्ज्वल बनाने पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास को मजबूती दी जा रही है, ताकि विकास के मामले में प्रदेश सबसे आगे रहे। इसके लिए बेहतरीन नीतियां बनाई जा रही हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक एवं जेजेपी के जिलाध्यक्ष पदम सिंह दहिया, भूपेंद्र मलिक, बबीता दहिया, चेयरमैन पवन खरखौदा, अजीत आंतिल, ओमप्रकाश रसोई, अनिल त्यागी, शियानंद त्यागी, सुमित राणा, रवि दहिया, रमेश बड़ौली, प्रदीप बड़वासनी, राजपाल सेवल आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker