राष्ट्रीय

पाकिस्तानी अखबारों सेः बड़े राहत पैकेज की तैयारी और पंजाब असेंबली भंग करने पर सस्पेंस रहा सुर्खियों में

नई दिल्ली, 17 दिसंबर। पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने सरकार के जरिए बड़े रिलीफ पैकेज की तैयारी की खबरों को प्रमुखता दी है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में मुस्लिम लीग नवाज की एक बैठक हुई जिसमें जनता को ज्यादा से ज्यादा राहत देने पर ध्यान देने का फैसला किया गया। पीएम शहबाज ने इसमें कहा कि आइंदा सियासी सभाओं में सरकार के आर्थिक प्रयासों और राहत को उजागर किया जाएगा। इसके पीटीआई के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने पर जोर दिया है। पीएम ने कहा कि पीटीआई झूठ फैला रही है। उसके झूठ को बेनकाब किया जाएगा।

अखबारों ने पंजाब असेंबली को भंग किए जाने का फैसला फिलहाल टल जाने के कयास भी लगाए हैं। ऐसा पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही के इस्लामाबाद दौरे और अहम मुलाकातों के बाद भी पंजाब असेंबली भंग नहीं किए जाने की वजह से कहा जा रहा है। हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि राष्ट्रपति आरिफ अलवी की सत्ताधारी गठबंधन सरकार से समझौता कराने की कोशिश कामयाब नहीं हुई है। पंजाब और खैबरपख्तूनख्वा के चुनाव करा कर सिंध प्रांत पर भरपूर ध्यान देंगे। यहां से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का सफाया करेंगे। इससे लगता है कि पीटीआई शासन वाली असेंबलियों को भंग करने पर सस्पेंस कायम है।

अखबारों ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर भारत के तिलमिलाने की खबर दी है। अखबारों ने लिखा है कि राजधानी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग समेत देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं के जरिए विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। भारत में बिलावल भुट्टो के इस बयान की कड़ी आलोचना की जा रही है। भाजपा नेताओं के जरिए पाकिस्तान को हद में रहने की नसीहत भी दी गई है।

अखबारों ने रूस से सस्ता तेल की खरीदारी पर सत्ताधारी गठबंधन में सहमति नहीं होने की खबरें भी दी हैं। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा है कि रूस से तेल नहीं खरीदा जाएगा जबकि पेट्रोलियम मंत्री मुसद्दीक मलिक ने सामने आकर कहा है कि रूस से सस्ता तेल खरीदने का मामला तय हो गया है। रूसी विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि पाकिस्तान को तेल देने के लिए तैयार हैं।

अखबारों ने अफगानिस्तान की तरफ से चमन बॉर्डर पर की गई फायरिंग पर अफगानिस्तान के राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब किए जाने की खबरें भी दी हैं। पाकिस्तान ने इस मामले पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। फिलहाल बाब-ए-दोस्ती बॉर्डर को खोल दिया गया है।

अखबारों ने भारत के जरिए परमाणु हथियारों से लैस बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का तजुर्बा के जाने की खबरें भी दी हैं। 5500 किलोमीटर रेंज की इस मिसाइल को नई टेक्नोलॉजी और उपकरणों की जांच के लिए लांच किया गया है।

कनाडा की डेमोक्रेटिक पार्टी की एक सांसद द्वारा अपनी सरकार से कश्मीर में जी-20 सम्मेलन का बायकाट करने की मांग की खबरें भी अखबारों ने दी है। अखबारों ने कर्नाटक में स्थानीय निवासियों के जरिए धरना प्रदर्शन कर राजनेताओं को गधा करार दिए जाने की खबरें भी दी हैं। प्रदर्शनकारी एक गधे को भी साथ लाए थे, जिस पर राजनेता लिखा था। अखबारों ने रूस के जरिए यूक्रेन पर 75 मिसाइल बरसाए जाने की खबरें दी हैं। यूक्रेन के आर्मी चीफ ने दावा किया है कि 60 मिसाइलों को मार गिराया गया है। ये सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि के पहले पन्ने पर प्रकाशित की गई हैं।

रोजनामा नवाएवक्त ने राजौरी में भारतीय सेना के कैंप के बाहर दो स्थानीय नागरिकों के मृत पाए जाने की खबर छापी है। इनके शवों पर गोलियों के निशान हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं रोजनामा खबरें ने अयोध्या में तैनात 4 महिला पुलिसकर्मियों को इनके डांस का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें नौकरी से सस्पेंड किए जाने की खबर को जगह दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker