हरियाणा

गीतांजलि सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उज्ज्वला दिवस पर इंडियन ऑयल की तरफ से एलपीजी पंचायत का किया गया आयोजन

सोनीपत,

गीतांजलि सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरु सदन कैंपस में उज्ज्वला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर इंडियन आयल की तरफ से एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया, जरूरतमंदों को नए कनेक्शन बांटे गए और उज्ज्वला स्कीम के तहत आने वाली नई कैटेगरी के केवाईसी फॉर्म का कलेक्शंस किया गया। कार्यक्रम के दौरान गीतांजलि स्कूल की छात्राओं ने एलपीजी प्रश्नोत्तरी में बढ़-चढक़र हिस्सा  लिया और सही जवाब देकर इनाम भी प्राप्त किए। इस दौरान बड़ी संख्या में रूरल नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की छात्राएं व ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी मौजूद थीं।


इस मौके पर इंडियन ऑयल के दिल्ली एवं हरियाणा प्रदेश के सीजीएम एलपीजी आलोक कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से कमजोर वर्ग के परिवारों खासकर महिलाओं को बहुत राहत मिली है। उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले अशुद्ध जीवाश्म ईंधन के स्थान पर एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है। इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है। उज्ज्वला योजना से एलपीजी के उपयोग में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य संबंधी विकार एवं वनों की कटाई को कम करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने इस मौके पर इमरजेंसी एलपीजी लीकेज नंबर 1906 से लोगों को अवगत करवाया।


 हरियाणा प्रदेश के डिविजनल हेड एलपीजी  राघवेंद्र सिंह व सीनियर मैनेजर अभिषेक गौतम ने उपस्थित सभी लोगों को गैस सिलेंडर के सुरक्षित तरीके से उपयोग करने को लेकर जागरूक किया। इन्होंने बताया कि चूल्हा सिलेंडर से छह इंच की ऊँचाई पर रखी जाए और रसोई में फ्रिज को नहीं रखने की सलाह दी। इस मौके पर निगम पार्षद नीतू दहिया ने भारत सरकार व इंडियन आयल का आभार जताते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना में गरीब परिवारों को एलपीजी की सुविधा प्रदान की और महिलाओं को रसोई में धूएं से राहत प्रदान की।  कोरोना काल में भी सरकार ने तीन मुफ़्त सिलेंडर देने की योजना बनाकर गऱीब परिवारों का चूल्हा बंद नहीं होने दिया। इस मौक़े पर मंच का संचालन चीफ़ मैनेजर एलपीजी  यशपाल वर्मा ने बखूबी किया। इस मौके पर इंडियन आयल के फील्ड आफि़सर अतुश बदयाल, शिक्षाविद् रमा दहिया, स्कूल की प्राचार्या ए.शर्मिला, मंजू शुक्ला,  प्राध्यापिका सीमा, डॉ दीपिका राणा, उषा, अनीता के साथ ही स्थानीय एजेंसी संचालक राजेश दहिया, राकेश दहिया, कंवल मारवाह, अनिल, रवि मेहरा, तेज सिंह, सतीश जांगड़ा, मंजीत खत्री व प्रवीण कुमार आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker