हरियाणा

संग्रहालय में पुलिस गैलरी होगी और भी प्रभावशाली 

-पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने किया पुलिस गैलरी का निरीक्षण

-देश-दुनिया से पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी पुलिस गैलरी 

सोनीपत 14 जून।  ब्रिटिश कालीन तहसील का जीर्णोद्धार कर स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय के रूप में विकसित करने के कार्य में लगी ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के माध्यम से 100 वर्ष से लेकर 3000 वर्ष तक की वस्तुओं को तेज गति से सजाने का कार्य अब अंतिम चरण में है। जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने भी संग्रहालय में तैयार किया जा रही पुलिस गैलरी का निरीक्षण किया और जनहित को ध्यान में रखकर किए जा रहे इस कार्य को अच्छा बताया। 

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने  मंगलवार को स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय सोनीपत का दौरा करते हुए पुलिस गैलरी का भी  निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के पास कुछ पुराने कागजात और वस्तुएं हैं जिनको वह पुलिस गैलरी में सजाने के लिए संग्रहालय को उपलब्ध करवाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय भविष्य में देश दुनिया से पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा और खास बात यह है कि संग्रहालय में विशेष तौर से एक गैलरी पुलिस को भी समर्पित की गई है जिसमें पुलिस ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों की शहादत को भी नमन करते हुए उनके चित्र लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया के उनकी तरफ से जो संभव हो पाएगा इस संग्रहालय के लिए अच्छा करने का प्रयास करेंगे।

इस दौरान मौके पर मौजूद ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री ने पुलिस अधीक्षक का संग्रहालय पहुंचने पर स्वागत किया और जानकारी देते हुए बताया कि इस भवन के जीर्णोद्धार का कार्य वर्ष 2014 में शुरू किया गया था। यहां पर बनाए जा रहे इस संग्रहालय के लिए जिला के लोगों द्वारा कई करोड़ रूपये की कीमती वस्तुएं जो हजारों वर्ष पुरानी है उनको अपने घरों से निकल कर निशुल्क उपलब्ध करवाई है। फिलहाल यहां पर सात गैलरियो को सजा दिया गया है और अन्य गैलरी को सजाने का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। उपायुक्त ललित सिवाच अध्यक्ष ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के अतिरिक्त नगर निगम कमिश्नर धर्मेंद्र भी जनहित को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को पूर्ण करवाने में सहयोग कर रहे है। इस दौरान मौके पर डीएसपी विरेंद्र सिंह , एसएचओ सवित कुमार के अतिरिक्त अन्य पुलिस जवान भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker