हरियाणा

वार्ड 16 व 17 में मलेरिया व डेंगू के लार्वा की जांच की, दो घरों में मिला मच्छरों का लार्वा

गन्नौर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को शहर के वार्ड 16 व 17 में मलेरिया व डेंगू के लार्वा की जांच की। जांच में दो घरों में कूलरों व होदी में जमा पानी में मच्छरों का लार्वा भी मिला। इस पर टीम ने दोनों घरों के मालिकों को नोटिस दे कर कीटनाशक दवा का छिड़काव करवा कर होदी व कूलर को खाली करवाया। टीम ने चेतावनी दी कि वे कूलरों, होदियों की समय-समय पर सफाई करते रहें, यदि लार्वा फिर से मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी। एसएमओ डा. टीना आनंद के निर्देश पर एमपीएचडब्लू , आशा वर्कर बबीता, मधु व रेश्मा ने वार्ड 16 व 17 में घरों का निरीक्षण कर मच्छरों की लार्वा की जांच की।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker