हरियाणा

सोनीपत 26 सितंबर 2022, सारथी जन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट रज़ि, सोनीपत ने सारथी युवा टीम की महासचिव कुमारी निहारिका को राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित होने पर सोनीपत आगमन पर उनके घर जाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर सारथी ट्रस्ट के चेयरमैन सतपाल सिंह अहलावत, मुख्य सलाहकार डॉ सुमन मंजरी आई पी एस, युवा समन्वयक गौरव गर्ग, सहसचिव सुशील गोयल, राहुल गुलिया, ने बधाई दी। सारथी ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन सतपाल सिंह अहलावत ने राष्ट्रीय सेवा योजना में बेहतरीन कार्य करने के साथ साथ सारथी युवा टीम की महासचिव के रूप में राष्ट्रपति अवार्डी कुमारी निहारिका ने जल संरक्षण में जल मित्र बनकर, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उच्चकोटि की उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की हैं। राष्ट्रपति अवार्ड मिलने पर सोनीपत की बेटी कुमारी निहारिका पर हर सोनीपतवासी व प्रदेश के लोग गौरव महसूस कर रहे है। इस अवसर पर सारथी ट्रस्ट के चेयरमैन सतपाल सिंह अहलावत व मुख्य सलाहकार डॉ सुमन मंजरी आई पी एस ने राष्ट्रपति अवार्डी कुमारी निहारिका को सारथी ट्रस्ट की *बालिका शिक्षा अभियान की ब्रांड अम्बेसडर* बनाने की घोषणा की। सतपाल सिंह अहलावत व डॉ सुमन मंजरी ने संयुक्त रूप से बताया कि 11अक्टूबर 2022 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सारथी ट्रस्ट सोनीपत व सारथी युवा टीम, पानी बचाओ जन चेतना अभियान समिति सोनीपत, बेटी बचाओ जन चेतना अभियान समिति, सोनीपत द्वारा नागरिक अभिनंदन सोनीपत में किया जायेगा। इस अवसर पर सारथी ट्रस्ट सोनीपत व सारथी ट्रस्ट की उपसमितियों के पदाधिकारियों में मुख्य संरक्षक सुभाष वशिष्ठ,शांता जैन, एडवोकेट अशोक शर्मा, किरण बाला, प्रो. डॉ जगदीश बत्रा, डॉ एन के मित्तल, सुरेन्द्र मोहन शर्मा, एडवोकेट अनिल कुमार जैन, डॉ ममता सचदेवा, नवीन गर्ग, राष्ट्रपति अवार्डी डॉ ज्योति राज, डॉ ज्योति जुनेजा, संतोष राठी, जितेंद्र कुमार, डॉ सीमांत, डॉ प्रमिला, डॉ कोकिला मलिक, कोमल तोमर, ज्योति सिमर, राम बिलास गोयल, एडवोकेट रविन्द्र चौहान, एडवोकेट आंनद कुमार नांगवान, इंजीनियर विनोद जांगड़ा, सी ए मोहन बंसल, सी ए अनुराग गर्ग, डॉ मीनू गबरानी, उषा दहिया, मालती शर्मा, अभिलाषा गौतम, भूषण भाटिया, राई ब्लॉक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान, रजनी मल्होत्रा आर्य, कैप्टन संजय श्योराण,अमित सांगवान, सुखदा नागपाल,भावना आंतिल, डॉ राजबाला जाखड़, डॉ इशिता, डॉ माया चौधरी ने कुमारी निहारिका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रपति अवार्ड मिलने पर हार्दिक बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker