हरियाणा

विधायक राजेंद्र जून ने एमआईई में किया चैरिटेबल डिस्पेंसरी का उद्घाटन

* विधायक राजेंद्र जून बोले, जरूरतमंदों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़। गिफ्ट फॉर मेनकाइंड फाउंडेशन द्वारा औद्योगिक क्षेत्र एमआईई में चैरिटेबल डिस्पेंसरी का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र सिंह जून द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे विधायक राजेंद्र सिंह जून का फाउंडेशन के डायरेक्टर कमल अरोड़ा अभिनव जैन, अध्यक्ष प्रिंस वधवा , वाइस प्रेसिडेंट संदीप गुप्ता,सचिव मुकेश जांगड़ा ,सह सचिव हेमंत सलुजा, दीपक अरोड़ा, कमल अरोड़ा, प्रदीप यादव, अमित खत्री, अजय काजला सहित लायंस क्लब बहादुरगढ़ के कई सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र जून ने रिबन काटकर विधिवत रूप से चैरिटेबल डिस्पेंसरी का विधिवत शुभारंभ किया। डिस्पेंसरी के संचालकों ने विधायक राजेंद्र सिंह जून को बताया कि एमआईई के औद्योगिक क्षेत्र में हजारों की संख्या में औद्योगिक इकाइयां स्थापित हैं जिनमें लाखों की संख्या में श्रमिक कार्य करते हैं। जिन लोगों ईएसआई कार्ड बना हुआ है वह तो ईएसआई से इलाज की सुविधा ले लेते हैं मगर जिन श्रमिकों को ईएसआई की सुविधा नहीं होती वह महंगा इलाज कराने को मजबूर होते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गिफ्ट फॉर मैनकाइंड फाउंडेशन द्वारा यह डिस्पेंसरी खोली गई है जिसमें श्रमिकों व आमजन को निशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ निशुल्क दवाइयां भी मिलेगी। डिस्पेंसरी के संचालन में लायंस क्लब बहादुरगढ़ टाउन मुख्य सहयोग सहयोग कर्ता के रूप में कार्य करेगा। विधायक सिंह जून ने चैरिटेबल डिस्पेंसरी खोलने पर फाउंडेशन व सहयोगी लायंस क्लब के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आपका यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि जरूरतमंदों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाना मानवता भलाई का कार्य है।  विशिष्ट अतिथि बहादुरगढ़ के डीएसपी अरविंद दहिया ने भी फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई चैरिटेबल डिस्पेंसरी के नेक कार्य की सराहना की।

इस अवसर पर विधायक राजेंद्र सिंह जून ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए श्रीनिवास गुप्ता, समाजसेवा के क्षेत्र में सत्येंद्र दहिया, औधोगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपति प्रवीण गर्ग को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और भविष्य में भी इसी प्रकार समाज हित व जनहित में कार्य करते रहने को प्रेरित किया। 

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन तेजवीर दलाल, श्रीनिवास गुप्ता, कमल अरोड़ा, प्रदीप यादव,राजेश खत्री,

दीपक अरोड़ा, रोहित अरोड़ा, गजानंद गर्ग,गोविंद मलिक, देवेन शर्मा, विक्की जून, अमित दलाल, देवेंद्र रंजन,राज गुलिया, एडवोकेट सुनील छिल्लर, एडवोकेट बिजेंद्र, वीरेंद्र वत्स,आदित्य मुदगिल, नवनीत राठी ,काकू कौशिक, सन्नी मलिक, सचिन अरोड़ा, नवीन गुप्ता, राहुल अरोड़ा,रोहित जमदागिनी ,योगेश ग्रोवर, सन्नी बुद्धिराजा,प्रदीप वर्मा, सतीश तहलान, सिद्धार्थ राव, आशीष दलाल,दिनेश लाकरा,गगन गुप्ता ,ओम झा,सुरेंद्र खत्री, मनीष गुप्ता, मनीष परनाला सहित काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker