हरियाणा

यमुनानगर: सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर निकाली तिरंगा रैली

— मेयर ने रिबन काट किया शुभारंभ

– तिरंगा रैली निकाल दिया शांति व सौहार्द का संदेश

यमुनानगर, 10 अगस्त। शहर के पुराना हमीदा इलाके से बुधवार को सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर तिरंगा रैली निकाल शांति और सौहार्द का संदेश दिया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई तिरंगा रैली का मेयर मदन चौहान ने रिबन काटकर रवाना किया। हमीदा से शुरू हुई तिरंगा रैली सहारनपुर रोड, रादौर रोड, रेलवे रोड व शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई निकली। रैली में शहर थाना प्रभारी कमलजीत सिंह, हमीदा चौकी इंचार्ज, ट्रैफिक पुलिस

रैली का शहर के विभिन्न स्थानों पर शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रैली में हमीदा की पीस कमेटी के सदस्य मोहम्मद हाशिम व जंगशेर समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। मेयर मदन चौहान ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब भाई भाई। यह नारा हम लंबे समय से सुनते आ रहे है। इस नारे को पुराना हमीदा से निकाली गई रैली ने चरितार्थ करके दिखाया है। जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई धर्म के लोगों ने शामिल होकर भारत माता के प्रति देशभक्ति की भावना को दर्शाया। मेयर चौहान ने कहा कि हम सबने 15 अगस्त तक अपने घरों, दुकानों, फैक्ट्रियों व अन्य स्थानों पर तिरंगा फहराना है।

पीस कमेटी के सदस्य मोहम्मद हाशिम ने कहा कि हमारे देश को 75 वर्ष पूरे हो चुके है। देश के 75वें आजादी महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर तिरंगा रैली निकाली गई है। जिसमें हर धर्म व जातियों से संबंध रखने वाले लोगों ने शामिल होकर एकता व भाईचारे का संदेश दिए।

हरियाणा अनुसूचित वित्त विकास निगम के निदेशक जंगशेर ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। जहां हर धर्म, जाति के लोगों को एक समान दर्जा दिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker