बिहार

हार्ट अटैक से बीएमपी जवान की मौत

किशनगंज,28सितंबर। शहर के डुमरिया भट्टा भारत पेट्रोल पंप स्टीट डीएम आवास के निकट एनएच 27 के पास सड़क पर मंगलवार की देर रात हार्ट अटैक से बीएमपी जवान की मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान राजेश कुमार उम्र-40 वर्ष पिता-रामनिवास कुमार लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा जकरपूरा का रहने वाला था। वह डीएम आवास में सुरक्षा गार्ड के पद पर प्रतिनियुक्त था। मृतक जवान राजेश कुमार मंगलवार की रात आवास से निकलकर कुछ काम लिए जा रहा था। तभी भारत पेट्रोल पम्प के पास अचानक गिर गया। आसपास के लोगों की नजर उक्त जवान पर पड़ी। जवान सड़क पर गिर कर अचेत हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के कारणों की जांच की। मृतक जवान का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। घटना की सूचना रात्रि में ही मृतक जवान के परिजनों को दी गई। मृतक जवान के परिजन बुधवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंचे।जवान के शव को देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगें।इसके बाद शव को पुलिस लाइन लाया गया। पुलिस लाइन में एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी की मौजूदगी में जवान राजेश कुमार को जवानों ने गॉड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान मुख्यालय डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान, सार्जेंट मेजर विनय कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष अनिल पटेल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।जवानों ने पुलिस लाइन में मृतक जवान को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मृतक बीएमपी जवान राजेश के शवं को पुलिस अभिरक्षा में सम्मान के साथ लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा स्थित पैतृक आवास भेज दिया गया।

मृतक जवान के शव को देखकर साथी जवान की आंखों से भी आंसू निकलने लगे थे। अचानक हुई घटना से हर कोई गमगीन था। मृतक जवान वर्ष 2005 में बीएमपी में कांस्टेबल के पद नियुक्त हुआ था। किशनगंज से पूर्व पूर्णिया में पदस्थापित था। एक माह पूर्व ही किशनगंज आया था। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि हार्ट अटैक से बीएमपी जवान की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके पैतृक आवास में भेजा गया है। पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अनिल पटेल ने गहरी संवेदना व्यक्त करते कहा कि इस दुःख की घड़ी में पुलिस परिवार मृतक जवान के परिवार के साथ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker