हरियाणा

पर्यावरण का संरक्षण केवल हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेवारी भी : कुलपति कम्बोज

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के आह्वान एचएयू में किया पौधारोपण

हिसार, 14 अगस्त। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि पर्यावरण का संरक्षण केवल हमारा कर्तव्य ही नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेवारी भी है। इसलिए हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए ताकि हम आने वाली पीढिय़ों को हम शुद्ध वातावरण दे सकें।

कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज रविवार को विश्वविद्यालय में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा पेड़ों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। इनसे हमें केवल जीवनदायनी ऑक्सीजन व फलों आदि के माध्यम से पोषक तत्व ही नहीं मिलते अपितु ये इंधन व भवनों के लिए लकड़ी उपलब्ध कराने के साथ भूमि की गुणवत्ता को सुधारने व वर्षा कराने में भी बहुत सहायक हैं। पेडों का महत्व हमें कोरोना काल में विशेष रूप से देखने को मिला जब लोग आक्सीजन के लिए पार्कों आदि में पेडों के पास जाकर योग प्राणायाम कर रहे थे। इससे पौधों के प्रति लोगों की सोच बदली है। हमारी ऐसी सोच बननी चाहिए कि जहां कहीं खाली जगह दिखें वहां पेड़ लगा दें।

महामहिम राज्यपाल ने प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी विश्वविद्यालयों और उनसे संबंधित कॉलेजों में पौधारोपण का विशेष कार्यक्रम आयोजित करने और उस दौरान भिन्न-भिन्न किस्मों के पौधे रोपणे का आह्वान किया है। इसी के तहत हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पौधारोपण किया गया। कुलपति ने मोलसरी का पौधा रोपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के अधिष्ठाताओं, निदेशकों, विभागाध्यक्षों, वैज्ञानिकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों ने भी पौधारोपण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker