खेल

 शेष भारत ने सौराष्ट्र को आठ विकेट से हराया, 25वीं बार जीता ईरानी कप का खिताब

राजकोट, 4 अक्टूबर । सरफराज खान के बेहतरीन शतक और तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और मुकेश कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत शेष भारत ने मंगलवार को सौराष्ट्र को आठ विकेट से हराकर 25वीं बार ईरानी कप का खिताब जीता।

इस मुकाबले में 2019-20 रणजी ट्रॉफी की विजेता सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में सिर्फ 98 रन पर आउट हो गई थी। सौराष्ट्र के लिए धर्मेंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 28 व अर्पित वासवडा ने 22 रन बनाए। शेष भारत के लिए मुकेश कुमार ने 4 व कुलदीप सेन और उमरान मलिक ने 3-3 विकेट लिया।

जवाब में शेष भारत की टीम ने सरफराज खान के 138 रनों की शानदार शतकीय पारी और कप्तान हनुमा विहारी (82) व सौरभ कुमार (55) के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सभी विकेट खोकर 374 रनों का बड़ा स्कोर बनाया और पहली पारी के आधार पर 276 रनों की बढ़त हासिल की। सौराष्ट्र के लिए चेतन सकारिया ने 5, कप्तान उनादकट और चिराग जानी ने 2-2 विकेट लिए।

सौराष्ट्र अपनी दूसरी पारी में 380 रन पर ढेर हो गई और शेष भारत को जीत के लिए 105 रनों का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में सौराष्ट्र के लिए शेल्डन जैक्सन (71), अर्पित वसावडा (55), प्रेरक मानकंड (72) और कप्तान जयदेव उनादकट (89) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। शेष भारत के लिए दूसरी पारी में कुलदीप सेन ने 5, सौरभ कुमार ने 3 और मुकेश कुमार व जयंत यादव ने 1-1 विकेट लिया।

105 रनों का पीछा करने उतरी शेष भारत टीम की शुरुआत खराब रही और केवल 14 रनों के कुल स्कोर पर जयदेव उनादकट ने प्रियांक पांचाल (02) को आउट कर दिया। इसके बाद उनादकट ने 24 रन के कुल स्कोर पर यश ढुल (08) को आउट कर सौराष्ट्र को दूसरी सफलता दिलाई।

इसके बाद अभिमन्यु ईश्वरन, जो पिछली पारी में शून्य पर आउट हुए थे, ने श्रीकर भारत के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी कर शेष भारत को आठ विकेट से जीत दिलाई। ईश्वरन ने 78 गेंदों में नौ चौकों की मदद से नाबाद 63 और भरत ने 82 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker