हरियाणा

उपायुक्त ललित सिवाच ने मांगा सहयोग तो समाजसेवियों ने कहा हर घर फहरायेंगे तिरंगा


-13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों ने दिया सक्रिय सहयोग का भरोसा


– देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्टï्रीय ध्वज की गरिमा का रखें पूर्ण ध्यान: उपायुक्त सिवाच


– 3 लाख 65 हजार घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य, नागरिक स्वयं अपने घरों में लगायें तिरंगा


-हर घर तिरंगा अभियान के तहत उपायुक्त ने स्वयं सेवी संगठनों व संस्थाओं के संचालकों की ली बैठक


सोनीपत, 25 जुलाई। हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए उपायुक्त ललित सिवाच ने स्वयंसेवकों व समाजसेवियों से सहयोग मांगा तो सबने एक स्वर में कहा कि हम हर घर में तिरंगा फहरायेंगे। उपायुक्त ने देशभक्ति के इस जज्बे का स्वागत करते हुए उनका आह्वïान किया कि वे स्वयं तिरंगों का प्रबंधन करने का प्रयास करें, जिसमें जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि सोनीपत में एक पर्व के रूप में अभियान को मनाते हुए 13 से 15 अगस्त तक करीब 3 लाख 65 हजार घरों में तिरंगा लगायेंगे।
लघु सचिवालय में सोमवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वयंसेवी संगठनों तथा सामाजिक-धाार्मिक-शैक्षणिक संस्थाओं के संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ललित सिवाच कर रहे थे। निर्धारित समयावधि में हर नागरिक को अपने घर पर स्वयं तिरंगा फहराने के लिए आगे आना चाहिए। साथ ही उन्हें देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा का भी पूर्ण ध्यान रखना होगा। तिरंगे का अपमान नहीं होना चाहिए। पूर्ण सम्मान व राष्टï्रभक्ति की भावना के साथ इस अभियान को सामाजिक मुहिम बनाने में सहयोग दें, ताकि पूरा सोनीपत तिरंगे के रंगों से सराबोर हो उठे। आपस में मिल-जुलकर सक्रिय सहयोग देते हुए अन्य लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें।
उपायुक्त सिवाच ने कहा कि सोनीपत में 18 से 20 हजार बिल्डिंगें हैं, जिन पर राष्टï्रीय ध्वज फहराया जाएगा। सभी चौराहों का विशेष रूप से सौंदर्यकरण किया जाए, जिसमें जनभागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। सौंदर्यकरण के लिए तिरंगे के साथ गुब्बारों से भी सजावट की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में विद्यार्थियों और युवाओं को विशेष रूप से भागीदारी करनी चाहिए। राष्टï्रीय पर्व से बढक़र हमारे लिए कुछ नहीं है।
इस दौरान उपायुक्त के आह्वïान पर स्वयंसेवियों व समाजसेवियों ने अपने-अपने स्तर पर हजारों घरों में तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी ली। किसी ने कहा कि वे खुद झंडे खरीदकर लगवायेंगे तो किसी ने कहा कि उन्हें झंडे उपलब्ध करवाये जायें, जिसके बाद वे विभिन्न क्षेत्रों में हर घर में तिरंगा फहरायेंगे। किसी ने किसी सडक़मार्ग तो किसी ने चौराहों को तिरंगे से सजाने की जिम्मेदारी ली। युवाओं ने कहा कि वे अपने युवा साथियों की मदद से जागरूकता अभियान चलायेंगे और तिरंगे लगवायेंगे।
सांयकाल राष्टï्रीय ध्वज उतारने की आवश्यकता नहीं:
उपायुक्त ललित सिवाच ने सरकार से मिले नये निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि अब सांयकाल के समय राष्टï्रीय ध्वज को उतारने की आवश्यकता नहीं है। पहले दिन तिरंगा लगाने के बाद उसे लगातार लगाये रख सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे तिरंगा उतारते समय राष्टï्रीय ध्वज के सम्मान को बनाये रखें। किसी भी स्थिति में तिरंगे की बेकद्री नहीं होनी चाहिए।
वेंडर्स व अकाउंट की दी जानकारी:
उपायुक्त ललित सिवाच ने स्पष्टï किया कि लोगों के सहयोग से ही हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाया जाएगा। जिला प्रशासन इसके लिए पैसे एकत्रित नहीं करेगा अपितु लोगों को जागरूक किया जाएगा, ताकि लोग स्वयं तिरंगे खरीदकर अपने घरों मेें लगायें। इस संदर्भ में नगराधीश डा. अनमोल ने तिरंगों की उपलब्धता के लिए वेंडर्स की जानकारी भी दी, जिसके लिए दिल्ली व यमुनानगर के वेंडर्स से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी में झंडे के लिए अलग से अकाउंट खोला गया है जिसमें पैसे जमा करवाकर तिरंगे लिए जा सकते हैं।
बैठक में शांता जैन, नगर निगम के डीएमसी अपूर्व चौधरी, सरदार मोहन सिंह मनोचा, नरेंद्र भुटानी, बीआर आहुजा, एडवोकेट एसके जैन, ब्राइट स्कोलर्स स्कूल की अध्यापिका सुदेश राठी व संतोष, शिक्षा विभाग से संगीता, वंदना व मंजू, स्वयंसेविका शुभम व कोमल शर्मा, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव गौरव, जयवीर गहलावत, विनायक कुमार, संदीप बतरा, भारत भूषण, सत्यवीर जैन, एडवोकेट सौरभ सचदेवा, राजपाल गुलिया, नेहरू युवा केंद्र के नवीन गुलिया, इंसपैक्टर राजबीर सिंह, रामप्रकाश हुड्डïा, एडवोकेट संजय भारद्वाज, रजत डोडा, जितेंद्र गर्ग, प्रोमिला सहरावत, सतीश आर्य, जितेंद्र अग्रवाल आदि गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker