उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने लिया बाढ़ क्षेत्रों का जायजा, बांटी राहत सामग्री

औरैया, 25 अगस्त। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बढ़ते बाढ़ के खतरे को देखते हुए बाढ़ के पानी से घिरे ग्रामों का सघन भ्रमण किया एवं राहत कैंपों में स्थापित ग्रामीणों को राहत सामग्री का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग धैर्य बनाए रखें, जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ आप लोगों की पल-पल की जानकारी प्राप्त करने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की और बचाव आदि के लिए एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है, जो स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

जिलाधिकारी ने ग्राम सिकरोड़ी के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और आश्वस्त किया कि आप सभी लोग ऊंचे स्थान पर लगाए गए कैंपों में रहें, जहां आपको स्वास्थ्य विभाग की टीम, पशु चिकित्सा एवं भोजन तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया होंगी। उन्होंने कहा कि घबराएं नहीं ,जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए प्रयासरत है, जिससे आपको कोई परेशानी न होने पाए। बाढ़ का प्रभाव कम होते ही जो फसल की हानि होगी ,उसके लिए भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने सिकरोड़ी के उपरांत कैथौली, रमपुरा, असेवटा तथा फरिहा में भी पहुंचकर ग्राम वासियों से संपर्क करते हुए उनका हाल जाना और कहा कि आप लोग पढ़ते पानी पर नजर रखें और जब भी आवश्यकता महसूस हो तत्काल जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05683-249660 तथा 249661 के अतिरिक्त तहसील औरैया के कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर 05683-242029 तथा तहसील अजीतमल के कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9084086071 पर जानकारी उपलब्ध कराएं। कंट्रोल रूम प्रभारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए समस्या का निराकरण कराने की व्यवस्था की जाएगी। कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेंगे। जिस पर दो शिफ्ट में अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी रहेगी। उन्होंने बताया कि तहसील औरैया में 03 तथा तहसील क्षेत्र अजीतमल में 06 बाढ़ चौकियां स्थापित कर दी गई हैं। जहां 24 घंटे रह कर अधिकारी/कर्मचारी बाढ़ क्षेत्र में होने वाली समस्याओं के निस्तारण पर अपनी नजर रखते हुए निराकरण कराएंगे।

जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत कार्य में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वह अपनी ड्यूटी को पूर्ण सतर्कता के साथ अंजाम दें। जिससे बाढ़ प्रभावितों को किसी अप्रिय घटना का सामना न करना पड़े। यदि इस कार्य में किसी के द्वारा शिथिलता/लापरवाही बरती जाती है तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश सिंह जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र तथा राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker