राष्ट्रीय

हरियाणा के 56 सालों पर भारी है भाजपा का आठ साल का कार्यकाल : मनोहर लाल

फरीदाबाद, 27 अक्टूबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि आज का अलग ही महत्व है, आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हरियाणा में अपने आठ साल पूरे किए है, पांच साल भारतीय जनता पार्टी की बहुमत की सरकार रही, जबकि पिछले तीन वर्ष हम जजपा के साथ गठबंधन की सरकार चला रहे है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब भाजपा की सरकार बनी थी तो उस दौरान लोग कहते थे कि यह सरकार सफल होगी या नहीं, कितने दिन चलेगी, लेकिन भाजपा की आठ सालों की सरकार का कार्यकाल हरियाणा के कुल 56 वर्षाे की सरकार पर भारी रहा है। मनोहर लाल ने कहा कि आज हरियाणा की बात करें तो यह देश का सबसे अग्रणीय राज्या है, चाहे वह खिलाडिय़ों की बात हो, सेना में युवाओं की भर्ती की बात हो, आईटी प्रोजेक्ट हो या फिर ओलंपिक व नेशनल गेम्स में पदक जीतने की बात हो, हर मामले में हरियाणा अग्रणीय रहा है।

मनोहर लाल फरीदाबाद के सेक्टर-12 में आयोजित जन उत्थान रैली में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद महाकवि सूरदास, राजा नाहर सिंह तथा बाबा फरीद की पवित्र धरती है इसलिए वह हरियाणा की जनता की ओर से यहां पधारने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का स्वागत करते है।

उन्होंने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. मंगलसेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ऐसी महान शख्सियत की जयंती है, जिन्होंने 40 वर्ष पूर्व हरियाणा में भाजपा का जो पौधा रोपा था, आज वह वट वृक्ष का रूप ले चुका है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि थ्री सी क्रंप्शन, क्राइम और कास्ट के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, जबकि पांच मुद्दों शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन व स्वाभिमान पर काम चल रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने आठ सालों में व्यवस्था बदलने का काम किया है, सरकार की योजनाओं को आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया है।

मुख्यमंत्री ने हरियाणा में 6600 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि देश की प्रगति में हरियाणा अपना पूरा सहयोग हमेशा देता रहेगा और वह जो भी आह्वान करेंगे, उसी पर आगे बढ़ेंगे।

इस अवसर पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा करते हुए जनउत्थान के कार्य किए है और आज हम बड़े गर्व के साथ बोल सकते है कि तीन साल में कोरोना महामारी के बावजूद हमने विकास के नए आयाम स्थापित किए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक साल में 30 हजार करोड़ का निवेश करने का काम किया वहीं इस वर्ष किसानों के खाते में 72 घण्टे में 9 हजार करोड़ ट्रांसफर करने का काम किया। उन्होंने कहा कि 6600 करोड़ के रेल कोरिडोर का शिलान्यास होने से प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी और आने वाले समय में प्रदेश में पांच और शहर बसाने का काम किया जाएगा।

रैली को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र व हरियाणा के लोगों के लिए आज का दिन खासा है, जो उन्हें ऐसी महान शख्सियत का अभिनंदन करने का सौभागय मिला। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार देश ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी विकास के नए अयाम स्थापित कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker