राष्ट्रीय

प्रयागराज हिंसा में वामपंथियों का हाथ होने की संभावना : एडीजी प्रेमप्रकाश

– पत्थरबाजी के लिए उपद्रवियों ने बच्चों को किया आगे

प्रयागराज, 10 जून । जनपद के अटाला इलाके में नमाज के बाद भड़की हिंसा को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रेमप्रकाश का बयान आया है। कहा कि इस हिंसा में एआईएमआईएम व वामपंथियों को हाथ हो सकता है। कई और संगठन भी इस घटना के पीछे हो सकते हैं,जांच कर इसका जल्द ही पर्दाफाश किया जायेगा। फिलहाल यहां के हालात को काबू में कर लिया गया है।

एडीजी ने दावा किया है कि दंगाईयों ने हिंसा को भड़काने के लिए बच्चों को आगे कर दिया गया था। इनके पीछे से पत्थरबाजी की गई थी। बाद में बच्चों ने भी पत्थर चलाया। पीएसी वाहन, मोटर साइकिल और गरीबों के रिक्शे को आग के हवाले कर दिया गया था। प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन को तोड़फोड़ किया था। पथराव में एक आरएएफ कर्मचारी घायल हुआ है। उपद्रवियों ने दहेशत फैलाने के लिए बमबाजी भी किया है। स्थिति को काबू में करने के लिए आंसू गैस छोड़े गये। पत्थरबाजों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ा गया। चार घंटे के बाद स्थिति को काबू में कर लिया गया है। नमाज को लेकर जब धर्मगुरूओं से बातचीत की गई थी तो उनकी ओर से आश्वासन दिया गया था कि शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की जायेगी। धर्मगुरूओं ने वादखिलाफी की है, वो भी शक के दायरे में है। सभी के खिलाफ जांच कर कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

एडीजी ने यह भी बताया कि उप्रदव और पुलिस पर पथराव करने वालों को चिन्हित कर लिया गया है अब उन पर कार्रवाई शुरु कर दी गई है। किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा। तनावपूर्ण हालात देखते हुए पुलिस ने चारों तरफ बैरिकेटिंग कर दी है। भारी संख्या में मौके पर पुलिस की पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स मौजूद हैं। एडीजी प्रेमप्रकाश खुद मोर्चा संभाले हुए है। पैदल गश्त करने के दौरान उन्होंने कहा कि अगर अब किसी ने पत्थर चलाया तो उसे गोली मार दी जायेगी, यह सिर्फ स्थिति को नियंत्रण करने के लिए कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker