हरियाणा

40वीं ओपन जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनषिप में लिटल एंजल्स स्कूल, सोनीपत के खिलाड़ियों ने 56 पदक जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोषन किया

13 अगस्त 2022 से 16 अगस्त 2022 तक मलिक एकेडमी सोनीपत में आयोजित 40वीं ओपन बैडमिंटन चैंपियनषिप में लिटल एंजल्स स्कूल के खिलाड़ियों ने 56 पदक जीतकर शानदार विजय प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोषन किया। लिटल एंजल्स स्कूल के 27 खिलाड़ी 13 से 16 आयुवर्ग में ओपन स्टेट प्रतियोगिता में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो कि विद्यालय के लिए बड़े ही हर्ष व गर्व की बात है। अक्षिता गुलिया ने अंडर- 13 सिंगल्स और डबल्स में, अंडर- 15 सिंगल्स और डबल्स मे 4 स्वर्ण पदक प्राप्त किए। हर्षित ने अंडर- 17, अंडर- 19 सिंगल्स व डबल्स अंडर- 19 डबल्स, अंडर- 17 मिक्स डबल्स, अंडर- 19 मिक्स डबल्स में 4 स्वर्ण पदक और 2 रजत पदक प्राप्त किए। कोमल सरोहा ने अंडर- 17 सिगल्स व डबल्स, अंडर- 19 सिगल्स व डबल्स में 4 स्वर्ण पदक व 2 रजत पदक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्षन किया। अंडर- 13 सिंगल्स बालिका वर्ग में अक्षिता ने हविषा को 21-10, 21-7 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हविषा ने मुस्कान को 21-12, 21-9 से हराकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। डबल्स में अक्षिता और हविषा प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के सिंगल्स में अखिल ने आयुष 21-19, 21-12 के स्कोर से दूसरा स्थान, यष ने वंष को 21-19, 16-21, 21-16 से तीसरा स्थान और डबल्स में अखिल और यष ने अभिनव और जागृति ने 21-10, 21-9 से प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर- 15 बालिका वर्ग के सिंगल्स में अक्षिता ने दृष्टि को 21-11, 21-17, 22-20 से हराकर प्रथम स्थानख् आर्सली ने भूमिका ने अवनि और अक्षिता को 21-12, 21-10 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में तन्मय ने तक्षक को 21-11, 21-14 से हराकर दूसरा स्थान, डबल्स में तन्मय और देवांषु ने ध्रुव और इकांष को 21-9, 21-11 से हराकर दूसरा स्थान, मिक्स में तन्मय और आर्सली ने यषवीर और अवनि को 21-16, 21-14 से हराकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर- 17 बालिका वर्ग में सिंगल्स में कोमल ने दृष्टि को 21-7, 21-11 से हराकर दूसरा स्थान, तान्या ने कोमल मलिक को 21-10, 21-14 से हराकर तीसरा स्थान, डबल्स ने तान्या व कोमल ने अवीन और अक्षिता को 21-9, 21-11 से हराकर प्रथम स्थान, डलीषा व कोमल ने दृष्टि व पलक को 21-19, 19-21, 21-18 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में सिंगल्स में हर्षित ने चेतन्य को 21-14, 21-16 से हराकर प्रथम स्थान, आदित्य ने रितिक को 21-9, 21-14 के स्कोर से हराकर तीसरा स्थान डबल्स में हर्षित और आदित्य ने दक्ष व चिराग को हराकर 21-9, 21-7 के स्कोर से दूसरा स्थान, मिक्स डबल्स में हर्षित व तान्या ने अनुज और कोमल को 21-8, 21-7 के स्कोर से हराकर दूसरा स्थान और आदित्य व नैंसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर- 19 बालिका वर्ग के सिंगल्स में कोमल ने आंचल को 21-9, 18-21, 21-13 से हराकर प्रथम स्थान, नैन्सी ने पायल को 21-10, 21-14 से हराकर तीसरा स्थान, कोमल ने दृष्टि को 21-16, 21-19 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। डबल्स में तान्या व विनिता ने कोमल व नैन्सी ने कमल और खुषी को 21-8, 21-10 से हराकर दूसरा स्थान और खुषी व नैन्सी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के सिंगल्स में हर्षित ने दीपांषु को 21-16, 13-21, 21-19 से हराकर दूसरा स्थान, डबल्स में हर्षित व सृजन ने 21-13, 21-16 से दूसरा स्थान, हर्ष और अमुक ने चैतन्य और अमित को 21-16, 21-10 से हराकर तीसरा स्थान, मिक्स डबल्स में हर्षिक व तान्या ने सृजन और विनिता को 21-16, 21-10 से हराकर दूसरा स्थान, सृजन और विनिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वुमन के सिंगल्स में कोमल ने निक्की को 21-15, 21-14 से हराकर प्रथम स्थान, विनिता ने 21-10, 21-19 से तीसरा स्थान प्राप्त किया। डबल्स में तान्या और विनिता ने 21-15, 18-21, 15-21 के स्कोर से तीसरा स्थान प्राप्त किया। मैन डबल्स में देव व सौरभ ने सूरज और गगन को 21-16, 21-14 से हराकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रांगण में सभी विजयी खिलाड़ियों को फूल मालाएँ पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के चेयरमैन तरसेम कुमार गर्ग, सेक्रेटरी डाॅ. विषाल गर्ग, प्रधानाचार्या आषा गोयल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएँ दी। प्रधानाचार्या आषा गोयल ने सभी खिलाड़ियों की खेल भावना को सराहा व भविष्य में भी शानदार खेल प्रदर्षन के लिए प्रेरित किया।

अधिक जानकारी के लिए आप बैडमिंटन कोच हरदीप को इस नं. 8930223623 पर संपर्क कर सकते हैं।

Little Angels Sr. Sec. School

Sonipat (Haryana)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker