हरियाणा

दुकान में सो रहे युवक पर लाठी डंडों से हमला कर नगदी छीनने की वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार

बापौली, 30 मई :  कुराड गांव में शटरिंग की दुकान में सोने के लिए व्यक्ति पर  लाठी डंडों से हमला कर नगदी छीनने की वारदात में शामिल आरोपी को सनौली खुर्द थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया गांव कुराड़ में शटरिंग की दुकान में सो रहे युवक पर रात के समय हमला करने व नगदी छीनने की वारदात में शामिल फरार एक आरोपी को थाना सनौली पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना पर दंबिस देकर कुराड़ अड्डे के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुराड गांव निवासी  बलिंदर उर्फ गट्टू पुत्र ओमप्रकाश निवासी के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया एक लकड़ी का बिट्टा बरामद कर गहनता से पुछताछ करने के उपरांत आरोपी बलिंदर को सोमवार को  माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया वारदात में शामिल फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि सनौली खुर्द थानें में कुराड गांव निवासी गीता पत्नी रणबीर                                                                         में शिकायत देकर बताया था की 6 मई को उसका पति रणबीर खाना खाकर शटरिंग की दुकान में सोने के लिए गया था। रात 10 बजकर 40 मिनट पर पति रणबीर ने फोन कर बताया की 10/11 व्यक्तियों ने दुकान के अंदर घुसकर उसे गहरी चोट मार दी है, आकर उसे बचा ले। वह जेठ के लडक़े प्रदीप को साथ में लेकर दुकान पर पहुंची तो देखा पति रणबीर चारपाई से नीचे गिरा हुआ था। उसने इस बारे पुछा तो पति रणबीर ने बताया कप्तान पुत्र जयसिंह व उसके दोनो लडक़ों, रविंद्र उर्फ मीना, अन्नु पुत्र बलबीर, बलविंद्र पुत्र ओमप्रकाश व इनके साथ आए अन्य चार/पांच युवकों ने मिलकर सरीये व लाठी डंडों से गंम्भीर चोट मारी व रविंद्र उर्फ मीना ने जेब में रखे 2470 रूपए भी छीन लिए। आस पास के लोगों को इक्कठा होता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। आरोपियों के साथ उनका जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा है। आरोपियों के खिलाफ गीता की शिकायत पर थाना सनौली में विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker