राष्ट्रीय

चारधाम यात्रा : पांच माह में चालीस लाख से अधिक रिकॉर्ड यात्री पहुंचे धाम, मुख्यमंत्री ने जताई प्रसन्नता

देहरादून, 11 अक्टूबर। उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में रिकार्ड बढ़ोतरी राज्य के लिए बहुत सुखद है। अभी तक पांच माह में चार धामों में रिकार्ड चालीस लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचे हैं। हेमकुंड साहिब एवं लोकपाल तीर्थ को मिलाकर यह आंकड़ा तैंतालीस लाख पहुंच गया है। अब तक कई दशकों के रिकार्ड भी टूट गये हैं। वर्ष 2019 में संपूर्ण यात्रा काल छह माह में हेमकुंड साहिब सहित कुल 32 लाख तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों के पहुंचने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सुगम चारधाम यात्रा और “अतिथि देवो भव:” के अनुसार तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।

पर्यटन धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों की आमद प्रदेश सरकार की उपलब्धि है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल,कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत सहित बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे सभी तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दी हैं। चारों धामों में श्रद्धालुओं की प्रतिदिन की संख्या बढ़ती जा रही है।

आज तक चालीस लाख उन्चास हजार एक सौ पचास तीर्थयात्री उत्तराखंड चारधाम दर्शन के लिए पहुंचे हैं। मानसून से यात्रा में कमी देखी गई थी लेकिन बारिश कम होते ही और श्राद्ध पितृ पक्ष के बाद से बदरीनाथ-केदारनाथ में दस से बारह हजार तक तीर्थयात्री प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में तीन से पांच हजार तक तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। यात्रा के अंतिम चरण में तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। चारों धामों में बर्फबारी के बाद यदा-कदा हल्की बारिश है लेकिन आज मौसम सामान्य है।

चारधामों के राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारु हैं। तोताघाटी, शिरोबगड़, लामबगड़ एवं पागलनाला जैसे स्थानों पर भूस्खलन रुक गया है। फलस्वरूप पूरी तरह से यात्रा सुचारु हो गई है। केदारनाथ हेली सेवा बारिश से आंशिक रूप से प्रभावित हुई थी लेकिन बरसात में भी हेली सेवा जारी रही। वर्तमान में हेली सेवा सुचारु चल रही है। गंगोत्री राजमार्ग और यमुनोत्री राजमार्ग सुचारु है।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से आज तक 15,31953 और केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से आज तक 14,36451 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे हैं।

इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 1,32006 तीर्थयात्री भी शामिल हैं। यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से आज तक 4,75172 और गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से आज तक 6,05574 तीर्थयात्री यमुनोत्री पहुंच गये हैं। अभी तक बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 29,68,404 है।

यमुनोत्री -गंगोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 10,80,746 रही। आज तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 40,49,150 (चालीस लाख उन्चास हजार एक सौ पचास) है। आज शुक्रवार शाम तक बदरीनाथ 8452 केदारनाथ, 11373 और यमुनोत्री 1777 गंगोत्री 5434 श्रद्धालु पहुंचे।

कपाट खुलने की तिथि 22 मई से कपाट बंद होने की तिथि 10 अक्टूबर तक श्री गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब एवं लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 247000 रही है। इस यात्रा वर्ष बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर, केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के 27 अक्टूबर भैया दूज और गंगोत्री धाम के कपाट 26 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं।

चारों धामों में मानसून की दस्तक के साथ ही प्रतिदिन के यात्रियों की संख्या में गिरावट आई थी लेकिन पुनः यात्रा को गति मिली है। यात्रा निरंतर चल रही है।

प्रदेश सरकार,पुलिस-प्रशासन,आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ, उत्तराखंड पर्यटन,बदरी-केदार मंदिर समिति द्वारा यात्रियों से अपील की जा रही है कि मौसम के अलर्ट सहित बारिश-भूस्खलन और सड़कों की स्थिति के अनुसार यात्रा मार्गों पर आगे बढ़े। अधिक बारिश होने पर सुरक्षित स्थानों में रुक जाये। रात्रि के समय यात्रा में सावधानी रखें। कोरोना बचाव के लिए सावधानियां रखें मास्क पहने,सेनिटाइजर का प्रयोग व कोरोना टीकाकरण अवश्य करवायें।

उत्तराखंड सरकार ने यात्रियों की सुविधा-सुरक्षा के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण को अनिवार्य किया है। तीर्थयात्री उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट से घर बैठे आनलाइन पंजीकरण के अलावा हरिद्वार ऋषिकेश के अलावा भी चारधाम के सभी फिजीकल पंजीकरण काउंटरों पर फोटोमेट्रिक आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। चारधाम यात्रा पंजीकरण के लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट http://registrationandtouristcare.uk.gov.in और हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए https://heliservices.uk.gov.in और बदरीनाथ- केदारनाथ धाम की पूजा की जानकारी को https:adrinath-kedarnath.uk.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker