उत्तर प्रदेश

योगी सरकार के तीन मंत्रियों ने किया बस स्टैंड, आंगनवाड़ी केंद्र, अस्पताल का निरीक्षण

– किसी भी दशा में ओवर लोडिंग नहीं होने पाए : दया शंकर सिंह

– मंत्री समूह द्वारा दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं अन्नप्राशन

मथुरा, 27 अगस्त। एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम में शनिवार उत्तर प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों के समूह ने विकासखंड मथुरा के आंगनवाड़ी केंद्र अगनपुरा तथा बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया गया। साथ ही मंत्री समूह द्वारा दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं दो शिशुओं का अन्नप्राशन किया गया।

परिवहन विभाग मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ओवर लोडिंग बंद है अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी दशा में ओवर लोडिंग नहीं होने पाए। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश,राजस्थान से आने वाले वाहनों में हो रही ओवर लोडिंग रोकने के लिए बॉर्डर पर अधिकारियों को तैनात किया गया है।

शनिवार को प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण और बांट माप विभाग के राज्यमंत्री आशीष पटेल, परिवहन विभाग दया शंकर सिंह व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी मथुरा पहुंचे। यहां तीनों मंत्रियों ने अधिकारियों के साथ बैठक की वहीं बस स्टैंड, आंगनवाड़ी केंद्र, अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

प्रभारी मंत्रियों का दल सबसे पहले मथुरा स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचा। यहां स्थानीय भाजपा नेताओं ने माला पटुका पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद मंत्रियों का काफिला महुअन गांव पहुंचा। जहां प्राविधिक शिक्षा और हाई उपभोक्ता संरक्षण मंत्री आशीष पटेल, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां मंत्रियों ने बच्चों से मिड डे मील मिलने और पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। करीब 45 मिनट तक निरीक्षण करने के बाद मंत्रियों का दल बरारी गांव स्थित गौ आश्रय स्थल पहुंचा। यहां गायों की स्थिति को देखा और उनको दिए जा रहे चारे के बारे में जानकारी ली।

प्राथमिक विद्यालय और गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण करने के बाद मंत्रियों का काफिला रिफाइनरी क्षेत्र स्थित अगनपुरा गांव पहुंचा। यहां मंत्रियों ने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। मंत्रियों के दल ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से बात की और पौष्टिक आहार दिए जाने संबंधी जानकारी ली। इस दौरान वहां संचालित सभी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। सामूहिक रूप से निरीक्षण करने के बाद परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह अचानक मथुरा के भूतेश्वर बस स्टैंड पहुंच गए। यहां दया शंकर सिंह ने यात्री सुविधाओं को देखा और बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों से बात भी की। इस दौरान बस स्टैंड पर संचालित दुकानों के बेतरतीब तरह से संचालन पर परिवहन राज्यमंत्री दया शंकर सिंह ने नाराजगी भी जताई।

एआरएम को परिवहन मंत्री ने कड़ी चेतावनी देते हुए व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने और यात्री सुविधाओं को बेहतर करने की हिदायत दी। इस दौरान बस स्टैण्ड पर मिली गंदगी को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टेशन अधीक्षक को साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker