राष्ट्रीय

लखनऊ होकर 27 मार्च को चलेगी गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत

Gorakhpur-Hyderaba train will run 27March,passengers relief

लखनऊ, 23 मार्च (हि.स.)। रेलवे प्रशासन यात्रियों की मांग पर 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 27 मार्च को करेगा। इससे होली के बाद लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 25 मार्च (शुक्रवार) को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन हैदराबाद रेलवे स्टेशन से शुक्रवार रात 09:05 बजे चलकर दूसरे दिन रात 11 बजे कानपुर होते हुए लखनऊ के ऐशबाग पर रात 12:48 बजे और लखनऊ सिटी स्टेशन पर 01:08 पहुंचेगी। यहां से चलकर तीसरे दिन तड़के सुबह 03:25 बजे गोंडा होते हुए 1,837 किलोमीटर की दूरी तय करके 06:30 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

इसी तरह से होली बाद वापसी के लिए 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 27 मार्च (रविवार) को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन रविवार को गोरखपुर से सुबह 08:30 बजे चलकर लखनऊ सिटी स्टेशन पर अपराह्न 01:07 बजे और ऐशबाग स्टेशन पर 01:28 बजे होते हुए दूसरे दिन

1,833 किलोमीटर की दूरी तय करके अपराह्न 03:20 बजे हैदराबाद डेक्कन स्टेशन पर पहुंचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker