हरियाणा

 कैथल: अनन्त राम जनता कालेज कौल में यूथ फेस्टिवल का दूसरा दिन

कैथल, 16 अक्टूबर। रविवार को बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय कौल मैं चल रहे यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन 25 कॉलेजों से आए हुए प्रतिभागियों ने अपने ग्रुप के साथ अपनी प्रस्तुतियां दी दूसरे दिन कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत डॉ सुभाष तंवर, लेफ्टिनेंट राहुल टुरण के साथ प्रबंधन समिति के प्रधान चौधरी तेजवीर सिंह व प्राचार्य डॉ० ऋषिपाल ने स्वर्गीय चौधरी ईश्वर सिंह की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

युवा महोत्सव का उद्घाटन मां सरस्वती की वंदना और वैदिक रीति द्वारा दीपप्रबोधन से हुआ। इस शुभावसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सुभाष तंवर, डी.ए.वी. पूंडरी, कैलाश भगत और लेफ्टिनेंट राहुल टुरण उपस्थित रहें । कार्यक्रम में आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० ऋषिपाल के द्वारा किया गया।

छात्र-छात्राओं ने पांच मंचों पर दी प्रस्तुतियां

युवा महोत्सव के दूसरे दिन पहले मंच पर डॉ कुसुम के संयोजन में हरियाणवी पॉप सॉन्ग, रसिया ग्रुप डांस और ग्रुप सॉन्ग हरियाणवी में सम्पन्न हुआ । दूसरे मंच पर श्रीमती मुकेश चहल के संयोजन में हरियाणवी/हिंदी स्किट, वन एक्ट प्ले, मिमिक्री और इंडियन ऑर्केस्ट्रा का मंचन हुआ । तीसरे मंच पर डॉ सन्दीप कुमार के संयोजन में क्लासिकल स्टंट, सोलो क्लासिकल सोलो, स्टेट सोलो सम्पन्न हुआ ।

इसी दिन चौथे मंच पर डॉ विशम्बर दास के संयोजन में हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखलाने वाले सॉंग का मंचन हुआ। पांचवें मंच पर डॉ पुष्पा रानी के संयोजन में क्ले मॉडलिंग कार्टूनिंग, कॉलाज कार्यक्रम आयोजित हुआ और छठे मंच पर डॉ. प्रेरणा के संयोजन में डेक्लमेशन इन संस्कृत सिंपोजियम रहा। इन सभी मंचों पर दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था।

क्षेत्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. कुसुम, सहसंयोजिका डॉ. अमनदीप कौर और कार्यक्रम सचिव डॉ. राजीव कुमार गाबा ने सफल महोत्सव की जानकारी देते हुए कहा कि कैथल जोन की लगभग 25 महाविद्यालयों की पंजीकृत टीमों ने प्रदर्शन किया, जिसमें लगभग 200 प्रतिभागियों की प्रतिभागिता दर्ज की गई। इस 45वें युवा महोत्सव के अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान चौधरी तेजवीर सिंह के साथ-साथ, प्रबंधन समिति के महासचिव चौधरी सुल्तान सिंह, उपप्रधान कंवर सिंह, मास्टर जसबीर सिंह, कोषाध्यक्ष (प्रबन्धन समिति), कार्यकारिणी सदस्य चौधरी ईश्वर सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker