राष्ट्रीय

अन्तर्राष्ट्रीय पुलिस एक्स्पो: देश की आंतरिक सुरक्षा एवं पुलिस प्रणाली को नए स्तर तक ले जाने के लिए तैयार

-18 देशों की 350 से अधिक कंपनियां आधुनिक हथियारों को पुलिस एवं सुरक्षा कर्मियों के समक्ष प्रस्तुत किया

नई दिल्ली, 06 जुलाई । आधुनिक हथियारों एवं शरीर पर पहने जाने वाले कैमरों से लेकर चेहरा पहचानने वाले सॉफ्टवेयर एवं आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स जैसी तकनीकें कानूनी प्रवर्तन एजेंसियों को सुरक्षा में अधिक सक्षम बना रही है। प्रभावी पुलिस प्रणाली को समर्थन देने तथा सशक्त भीतरी सुरक्षा प्रणाली का निर्माण करने के प्रयास में एशिया के सबसे बड़े पुलिस एक्स्पो, इंटरनेशनल पुलिस एक्स्पो 2022 की शुरूआत बुधवार को प्रगति मैदान में में हुई।

18 देशों से मॉब कंट्रोलिंग के उपकरण और तकनीकें, एंटी-ड्रोन गन्स, नार्कोट ड्रग टेस्ट, मोबाइल फोरेंसिंक टेक्नोलॉजी, साइबर सुरक्षा, आर्मर्ड व्हीकल्स तथा साइबरसुरक्षा, होमलैंड सुरक्षा, सुरक्षा एवं बचाव आदि में ढेरों आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन आपदा बचाव अधिकारियों, कानूनी प्रवर्तन एजेन्सियों और केंद्रीय सैन्य बलों के लिए इस दो दिवसीय एक्स्पो में आकर्षण का केन्द्र बन गया है।

नेक्सजेन एक्जीबिशनस द्वारा इंटरनेशनल पुलिस एक्स्पो 2022 का आयोजन 6-7 जुलाई 2022 को प्रगति मैदान में किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न देशों जैसे यूके, यूएस, इजरायल, जर्मनी, फ्रांस, दुबई, यूएई, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, रूस, स्पेन, इटली, डेनमार्क और स्वीडन से 350 विश्वस्तरीय कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।

इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय पुलिस एक्स्पो के आयोजनकर्ता मुकेश खारिया ने कहा, ‘‘दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ‘पुलिस एक्स्पो’ के उद्घाटन के साथ, हमें विश्वास है कि वरिष्ठ पुलिस एवं कानून प्रवर्तन अधिकारियों, सुरक्षा एजेंसियों, सरकारी प्रतिनिधियों और पेशेवरों को विश्वस्तरीय एवं घरेलू निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं और इनोवेटर्स के साथ जुड़ने तथा देश में पुलिस और होमलैण्ड सुरक्षा प्रणाली को नया आयाम देने का अवसर मिलेगा।’’

भारत सरकार में रक्षा मंत्रालय का उद्यम ट्रूप्स कम्फर्ट्स लिमिटेड इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण है, जहां सैन्य एवं सुरक्षा बलों के लिए आधुनिक उत्पादों की व्यापक रेंज को प्रस्तुत किया गया है।

हाल ही में टीसीएल ने आधुनिक उपकरणों की व्यापक रेंज का विकास किया है जैसे बीआई एस लैवल, 9 ग 19 उउ गोला-बारूदों से सुरक्षा के लिए बुलेट रेजिस्टेन्ट जैकेट और बुलेट रेजिस्टेन्ट हेलमेट, अत्यधिक उंचाई वाले क्षेत्रों में अल्ट्रा लाईटवेट कैम्पिंग टेंट,-50 डिग्री तक के तापमान के लिए हिमवीर ईसीडब्ल्यूसीएस प्रोटोटाईप, बीआईएस लैवल वी के अनुरूप बुलेट रेज़िस्टेन्ट जैकेट, स्नो बूट, विभिन्न क्षमता पर रूकसैक और बैकपैक, एंटी-माइक्रोबियल फिनिश और एनआईआर कॉमोफ्लेज कम्प्लायन्ट नए आर्मी डिजिटल कॉमोफ्लैज पैटर्न वाली आधुनिक यूनिफॉर्म, कोट कोम्बेट (लाईट पैटर्न) आदि।

ये सभी उपकरण हमारे सैन्य बलों की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। हमने दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पुलिस एक्स्पो के दौरान इन सभी इनोवेशन्स को प्रस्तुत किया है। भारत में पुलिस प्रणाली के लिए मोब वॉयलेन्स एक गंभीर चुनौती बन गई है। विभिन्न देशों की कंपनियां मोब एवं रॉयट (दंगों) के नियन्त्रण में आधुनिक इनोवेशन्स और तकनीकों का प्रदर्शन कर रही हैं।

आधुनिक टेक्नोलॉजी और एआई में उन्नति के साथ आज फेशियल रिकॉग्निशन अधिकारियों एवं एजेंसियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो गया है, जिसस दंगो आदि की स्थिति में बायोमेट्रिक इम्प्रिन्ट निकालना इन एजेन्सियों के लिए आसान हो जाता है। कोरसाईट टेक्नोलॉजी के द्वारा ये एजेन्सियां/ अधिकारी तेजी से अपनी जांच कर सकते हैं और किसी भी मुश्किल परिस्थिति से निपट सकते हैं।

इसे बहुत अधिक भीड़, कम रोशनी, कैमरा के किसी भी एंगल पर किया जा सकता है, यह तकनीक यहां तक काला चश्मा या मास्क पहने व्यक्ति को भी पहचान सकती है।

भारत की अग्रणी कंपनियां और सरकारी संगठन जैसे – पीएलआर सिस्टम्स- अदानी ग्रुप, (अडवान्स्ड वेपन्स), सेलेब्राईट (मोबाइल फोरेंसिक के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कंपनी), पेलोरस टेक्नोलॉजीज़ (फोरेंसिक प्रोडक्ट्स), ऑर्डनेन्स इक्विमेन्ट फैक्टरी- ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड की एक युनिट, म्युनिशन्स इंडिया लिमिटेड (रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार), अडवान्स्ड वेपन्स एण्ड इक्विपमेन्ट इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार का उद्यम, रक्षा मंत्रालय), अबॉट डायग्नॉस्टिक्स मेडिकल प्रा. लिमिटेड (नार्कोटिक ड्रग टेस्ट)- अन्तर्राष्ट्रीय पुलिस एक्स्पो के सातवें संस्करण में हिस्सा ले रहे हैं।

‘पुलिस एक्स्पो 2022 में मैट्रिक्स कई आधुनिक उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन कर रहा है जेसे कोसेक आरगो फेस तथा उच्च सटीकता, गति एवं क्षमता से युक्त कॉटैक्टलैस बायोमेट्रिक डिवाइस। हमें विश्वास है कि हमारे ये समाधान सैन्य बलों के लिए बेहद कारगर होंगे।

एक्सप्लोजिव ट्रेस डिटेक्शन मॉडल में सिक्योरिटी स्क्रीनिंगके क्षेत्र में विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें ईटीडी-100 (मेक-ग्रेस्कैन ऑस्ट्रेलिया) और एक्सप्लोसिव एवं नार्कोटिक्स डिटेक्टर, मॉडलः रेस्क्यू सीक्यूएल और प्रोगेनी (मेकः रिगाकु- यूएसए) शामिल है। एक्सप्लोसिव एवं नार्कोटिक्स डिटेक्शन के लिए यह आधुनिक तकनीक आज के दौर के आतंकवाद का सटीक समाधान है।

कर्नल बलराम, पिल्लै, हैड, डिफेंस एंड एरोस्पेस, एचआईएलडी डिफेन्स एंड एरोस्पेस प्रा. लिमिटेड ने कहा ‘हम स्वदेशी त्वरित प्रक्रिया हैंडहोल्ड ड्रोन सिस्टम के अग्रणी निर्माता हैं, जिनका उपयोग पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा दुष्ट ड्रोन और अनधिकृत फोटोग्राफी का मुकाबला करने के लिए किया जाता है। हम अन्तर्राष्ट्रीय पुलिस एक्स्पो 2022 के दौरान अपने आधुनिक तीन चैनल वाले सिस्टम को दर्शा रहे हैं साथ ही सात चैनल सिस्टम पर भी काम कर रहे हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय पुलिस एक्स्पो में अन्तर्राष्ट्रीय निर्माता तथा पुलिसिंग, सर्विलान्स, आपदा प्रबन्धन के विश्वस्तरीय लीडर जैसे एमएचसी हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर ट्रेडिंग एलएलसी, अप्लाईड कॉन्सेप्ट्स इंक/ स्टॉकर राडार, साइबर आर्मर, बायोनिक आठ एनालिटिक्स लिमिटेड, क्रेडेंस सिक्योरिटी, सेलेब्राईट, एक्सॉन पब्लिक सेफ्टी आदि हिस्सा ले रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker