उत्तर प्रदेश

मदरसा शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षाफल घोषित

मदरसा बोर्ड के कुल 93156 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए

लखनऊ, 26 जुलाई। उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षाफल मंगलवार को घोषित किया गया। उत्तर प्रदेश के पशुधन दुग्ध विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने इंदिरा भवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय के सभागार में उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्डरी, सीनियर सेकेण्डरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2022 का परीक्षाफल घोषित किया गया।

धर्मपाल सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 में कुल 114247 परीक्षार्थियों के परीक्षाफल में 45147 छात्र एवं 48009 छात्रायें, कुल 93156 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये हैं तथा सफलता का प्रतिशत 81.54 रहा। परीक्षा में 162672 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 114247 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी तथा 21091 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने वर्ष 2022 मंे बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि सभी विद्यार्थी अपनी आगे की पढ़ाई निरन्तर जारी रखते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण करें एवं बेहतर परिणाम हासिल करते हुए अपने परिवार, माता-पिता, शिक्षकों, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मूल नीति ’’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास’’ है। मुख्यमंत्री की मंशा ’’एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कम्प्यूटर’’ से अल्पसंख्यकों में एक नये मनोबल, चेतना और विश्वास का संचार हुआ है। अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के सशक्तिकरण की आधार नीति को यथार्थ धरातल पर लाने का कार्य हमारी सरकार निरन्तर कर रही है। समाज के विकास के लिए शिक्षा सबसे बुनियादी चीज है, हम पूरी तरह से मदरसों की शिक्षा की बेहतर के लिए संजीदा हैं और लगातार जरूरी कदम उठा रहे हैं।

धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सुविधा एवं उनको आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षित करने के उद्देश्य से उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद का मोबाइल ई-लर्निंग ऐप लांच किया गया है। केन्द्र तथा राज्य सरकार का यह भी लक्ष्य है कि मदरसों में पारम्परिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी पूरे वैज्ञानिक तरीके से दी जाय, जिससे मदरसों के छात्र मुख्य धारा में शामिल हो सके। मदरसा शिक्षा को नई तकनीक व पाठ्यक्रमों से जोड़ने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। आधुनिक विषयों की शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। मदरसा पोर्टल बनाकर मदरसों की व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लाई गई है तथा परीक्षा की समस्त कार्यवाही ऑनलाइन संचालित करायी जा रही है।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि मदरसे में पढ़ने वाले छात्रांे को मजहबी तालीम के साथ विज्ञान, तकनीक और आधुनिक विषयों की भी अच्छी जानकारी हो, जिससे वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके। राज्य सरकार मदरसों के आधुनिकीकरण और मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को श्रेष्ठ शिक्षा एवं संसाधन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

मदरसा परिषद की बोर्ड परीक्षा वर्ष-2022 की परीक्षाफल में सेकेण्डरी में 91508 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 57642 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 42125 परीक्षार्थी पास हुए तथा 15517 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए। परीक्षा में 20472 छात्र तथा 21653 छात्रायें सफल हुए। सफलता का प्रतिशत 73.08 रहा। परीक्षा में बदायूं के अरमान खान 93.17 प्रतिशत, कन्नौज के मो0 असलम 92.83 प्रतिशत तथा औरैया के अहकाम अली 92.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा में पंजीकृत छात्र 25921 थे, जिसमें 19050 ने परीक्षा दी। 16923 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 2127 अनुत्तीर्ण हुए। 8000 छात्र तथा 8923 छात्रायें उत्तीर्ण हुए। सफलता का प्रतिशत 88.83 रहा। परीक्षा में कानपुर नगर के मो0 तसलीम ने 95.4 प्रतिशत, जेबा ने 94.8 प्रतिशत तथा कन्नौज के मो0 मुजाहिद खान ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

कामिल की परीक्षा में 33548 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 27678 ने परीक्षा दी। 24737 विद्यार्थी पास हुए जिसमें 12003 छात्र तथा 12734 छात्रायें थीं। अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2941 रही। सफलता का प्रतिशत 89.37 रहा। परीक्षा में मुरादाबाद की अरशी अरसद ने 85.44 प्रतिशत, कन्नौज की अशफा खातून ने 85.06 प्रतिशत तथा मुरादाबाद की उमी हनी सदफ ने 84.69 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

फाजिल की परीक्षा में 11398 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 9877 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 9371 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 506 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए। परीक्षा में 4672 छात्र तथा 4699 छात्रायें उत्तीर्ण हुई। सफलता का प्रतिशत 94.88 रहा। परीक्षा में औरैया के मो0 असलम ने 87.50 प्रतिशत, गाजीपुर की बुश्रा ने 87 प्रतिशत तथा मुरादाबाद की आफिया नाज ने 86.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker