खेल

फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप इंडिया के लिए नया फुटप्रिंट जारी, आधिकारिक ड्रॉ के तारीख की घोषणा

नई दिल्ली

फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022 के आयोजन में अब छह महीने का वक्त रह गया है। इसे देखते हुए फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा ने इस प्रतिष्ठित वैश्विक टूर्नामेंट के मेजबान के तौर पर भुवनेश्वर, गोवा और नवी मुंबई को चुना है और साथ ही साथ यह भी घोषणा की है कि टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ 24 जून को ज्यूरिख में आयोजित किया जाएगा।

कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट के 2020 संस्करण के रद्द होने के बाद फीफा, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने व्यापक समीक्षा और परामर्श के बाद फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप इंडिया 2020 के लिए मेजबान शहरों के अपडेट नामों की पुष्टि की है।

टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम, गोवा के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम को मेजबान के रूप में चुना गया है। ये तीनों शहर इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए जुटने वाली भविष्य के सितारे मानी जा रहीं सर्वश्रेष्ठ युवा प्रतिभाओं का स्वागत करेंगे।

फीफा की चीफ विमेंस फुटबॉल ऑफिसर सराय बेरेमन ने कहा, “दुनिया भर में जारी क्वालीफाइंग के बीच हम ड्रॉ की तारीख की घोषणा के साथ-साथ फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022 के लिए तीन मेजबान शहरों के नामों की पुष्टि करते हुए बहुत रोमांचित हैं।”

सराय ने आगे कहा, “हाल ही में फीफा के भारत दौरे के बाद यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके बाद अब टूर्नामेंट की उलटी गिनती शुरू हो गई है। हम पिछले दो वर्षों में अपना समर्थन बनाए रखने के लिए एआईएफएफ, एलओसी और इस इवेंट से जुड़े सभी हितधारकों धन्यवाद देना चाहते हैं क्योंकि इस दौरान हम सबने महामारी की लगातार विकसित हो रही समस्या से निपटा है।”

उन्होंने कहा, “पिछले छह महीनों में तैयारी ने गति पकड़ा है और इसी कारण हम अपने काम को साथ मिलकर जारी रखने के लिए तत्पर हैं। हम जानते हैं कि आने वाला टूर्नामेंट न सिर्फ भारत के लिए रोमांचक और बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है बल्कि यह दुनिया भर में महिला फुटबॉल के समग्र विकास के लिए नई दिशा तय करेगा।”

एलओसी अध्यक्ष, एआईएफएफ अध्यक्ष और फीफा काउंसिल सदस्य-प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप इंडिया 2022 के मेजबान राज्य – महाराष्ट्र, गोवा और ओडिशा – भारत की संस्कृति, विविधता और सुंदर खेल के प्रति प्रेम पर उत्सव की रोशनी के प्रतीक हैं और इनके माध्यम से हम इस सुंदर खेल के विश्व कप का शानदार आयोजन कर एक ऐसी विरासत छोड़ना चाहते हैं, जिसे सदियों तक याद किया जा सके।”

पटेल ने आगे कहा, “फीफा की हाल की भारत की सफल यात्रा के बाद कोविड -19 से जुड़ी स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट के लिए नए फुटप्रिंट पर फैसला लिया गया। गोवा और नवी मुंबई के पास अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की मेजबानी का काफी अनुभव है जबकि भुवनेश्वर भारत में भावी खेल पावर हाउस के रूप में उभर चुका है। ऐसे में हमारे तीन आयोजन स्थल इस युवा टूर्नामेंट के विकास और समृद्धि के मूल्यों के साथ पूरी तरह से मेल खाते है।”

पटेल बोले, “अब हम अगले प्रमुख मील के पत्थर-आधिकारिक ड्रॉ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो भाग लेने वाले देशों के लिए खिताब तक पहुंचने संबंधी उनके अंतिम गौरव के लिए निश्चित मार्ग निर्धारित करेगा।”

मेजबान भारत के अलावा, छह देशों- ब्राजील, चिली, चाइना पीआर, कोलंबिया, जापान और न्यूजीलैंड ने इस आयोजन में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है। इस लिहाज से इन देशों का 24 जून को होने वाले ड्रॉ में शामिल होना निश्चित है। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों को हिस्सा लेना है, इस लिहाज से अभी कई स्थान भरे जाने बाकी हैं और विभिन्न परिसंघों में इसके लिए प्रतिस्पर्धा जारी है।

फीफा और एलओसी ने उल्लास के साथ यह साझा किया है कि इस युवा टूर्नामेंट के लेगेसी प्रोग्राम- कोच शिक्षा छात्रवृत्ति कार्यक्रम के माध्यम से कुल 116 महिलाओं ने अपने ई-लाइसेंस फुटबॉल कोचिंग प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं, जिसका उपयोग वे भारत में जमीनी स्तर पर महिला फुटबॉल को मजबूत करने के लिए कर रही हैं।

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप भारत 2022 के इर्द-गिर्द कई अन्य तरह की फुटबॉल विकास कार्यक्रमों का आयोजन जारी है। इन तमाम गतिविधियों के बारे में अधिक जानकारी की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इनमें से एक प्रमुख गतिविधि-फुटबॉल फॉर ऑल कार्निवल-भी है, जिसका आयोजन इस महीने के अंत में होने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker