हरियाणा

हिसार: केन्द्रीय मंत्री बालियान ने एचपीएससी की भर्तियों पर लगाया सवालिया निशान

हिसार, 28 जनवरी। केन्द्रीय कृषि मंत्री संजीव बालियान ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की भर्तियों पर सवालिया निशान लगाते हुए इस मामले में जानकारी लेने की बात कही है। उन्होंने हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल को भी इस बारे अपडेट रहने की बात कहते हुए कहा कि यदि ये भर्तियां गलत हैं तो विभाग का मंत्री होने के नाते उंगली उठाएं। वे शनिवार को यहां के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आए केन्द्रीय मंत्री संजीव बालयान यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंनने इस बात पर अचंभा जताया कि हरियाणा में हाल ही में एडीओ की 600 पदों पर भर्ती हुई थी, जिसमें 50 का ही सलेक्शन हुआ। इसी तरह 383 वेटनरी सर्जन भर्ती की परीक्षा में 26 प्रश्न पत्र गलत मिले। इस मामले में हरियाणा के अभ्यर्थी आंदोलन भी कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री ने हरियाणा के कृषि मंत्री को दोनों मुद्दों पर संज्ञान लेने की बात कही और कहा कि जेपी दलाल साहब आप कृषि विभाग के मंत्री हैं। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन से नौकरियां निकली हैं, जो गलत हैं, उस पर उंगली उठाएं। उन्होंने कहा कि एडीओ के 600 पदों पर 50 बच्चे पास हुए और बाकी 550 बच्चे फेल हो गए तो शिक्षा प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह है। यह सभी बच्चे एग्रीकल्चर साइंटिस्ट भर्ती बोर्ड से पास आउट हो गए जबिक हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में फेल हो गए। 383 पदों के लिए परीक्षा हुई, जिसमें 26 प्रश्न गलत है।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन संवैधानिका बॉडी है। परंतु ऐसा होने के बाद बावजूद कोई बच नहीं सकता। इसकी जिम्मेदारी उन्हें लेनी पड़ेगी। उनकी गलती की सजा छात्र नहीं भुगतेंगे। संजीव बालयान ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ईमानदारी से सरकार चला रहे हैं। कहीं न कहीं हमें ये देखना पड़ेगा। पैटर्न में यदि खामियां है तो उसे बदलें। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जिसने भी ये प्रश्न पत्र बनाए है, उस पर कार्रवाई होगी।

बता दें कि कमीशन ने 16 अक्टूबर 2022 को एडीओ की परीक्षा ली थी। हरियाणा के छात्रों ने इस परीक्षा में धांधली के आरोप लगाए थे। परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक जनरल कैटेगरी, 45 रिर्जव कैटेगरी और नेगेटिव मार्किंग कर दिए गए। परीक्षा में 57 उम्मीदवार पास हुए जिस पर 57 को इंटरव्यू कॉल आई थी औ रइनमें से 50 का चयन किया गया। इसी तरह हरियाणा में वेटेनरी सर्जन की पोस्ट का एक महीना पहले पेपर हुआ जिसमें 26 प्रश्न गलत थे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वे इस मामले में संज्ञान लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker