बिहार

शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में जिले में मनाया जा रहा मुहर्रम पर्व

किशनगंज,09 अगस्त। सम्पूर्ण जिले में शांति, सांप्रदायिक सद्भाव एवम सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाया जा रहा है। मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सभी संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद है। किसी भी परिस्थिति से निपटने हेतू तेज-तर्रार अधिकारियों से युक्त क्विक रिस्पांस टीम पूरी तरह से तैयार है। डीएम श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक, डॉ इनामुल हक मेंगनू स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से विधि-व्यवस्था का अनुश्रवण कर रहे है। गौरतलब हो कि सुबह से ही वरीय अधिकारी समेत एसडीएम, एसडीपीओ शहर सहित जिले के महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानो का जायजा ले रहे है।

विधि-व्यवस्था को लेकर विभिन्न स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवम पुलिस पदाधिकारियो से जिला नियंत्रण कक्ष फीडबैक ले रहा है। सभी प्रखंड में बीडीओ, सीओ, एसएचओ क्षेत्र भ्रमण कर प्रत्येक जुलूस का अनुश्रवण कर रहे हैं। प्रखंड क्षेत्रांतर्गत महत्वपूर्ण चौक चौराहा, स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवम पुलिस बल मौजूद है।

मंगलवार को डीपीआरओ किशनगंज रणजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवम पुलिस पदाधिकारियो से जिला नियंत्रण कक्ष फीडबैक ले रहा है। किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06456-225152 पर संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker